लातेहार(LATEHAR): झारखंड के लातेहार जिले के चातम जंगल से जवानों को बड़ी कामयाबी मिली है. जवानों ने नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे टिफिन बम, एक पिस्टल और दो सिलेंडर बरामद किए हैं. मिली जानकारी के अनुसार बम को डिफ्यूज कर दिया गया है. हालांकि, नक्सली सुरक्षाबलों के हाथ नहीं लगे. वहीं, बम मिलने के बाद सर्च ऑपरेशन को तेज कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर सीआरपीएफ की 214वीं बटालियन के कमांडेंट केडी जोशी के निर्देश पर चातम जंगल में सर्च अभियान चलाया जा रहा था इसी दौरान सुरक्षाबलों को सफलता मिली है.
ये जवान थे शामिल
बता दें कि सीआरपीएफ के बम निरोधक दस्ते ने बरामद विस्फोटकों को डिफ्यूज कर दिया. बम को डिफ्यूज करने के बाद सर्च ऑपरेशन को और तेज कर दिया गया है. सीआरपीएफ की इस सर्च अभियान में द्वितीय कमान अधिकारी (अभियान) अभिनव आनंद और सहायक कमांडेंट बेंजामीन सुंडी के अलावा सीआरपीएफ-214 बटालियन के जवान शामिल थे. इसे जवानों की बड़ी सफलता माना जा रहा है.
4+