धनबाद(DHANBAD) : क्यों विवादों में फंस गया BBMKU के युवा महोत्सव का परिणाम ? क्यों जजों के निर्णय पर उठाये गए सवाल? तो क्या संपन्न हुए युवा महोत्सव के विजई घोषित प्रतिभागियों के परिणाम पर पुनर्विचार होगा? क्या सचमुच किसी तरह की गड़बड़ी की गई है? क्या मेजबान कालेज को इस प्रतियोगिता का लाभ मिला है? ऐसे कई सवाल है जो रविवार की रात 9 बजे तक कार्यक्रम स्थल पर गूंजते रहे. छात्र तभी शांत हुए, जब उन्हें भरोसा मिला कि इस पर विचार किया जाएगा. दरअसल, धनबाद के BBMKU के पांचवें युवा महोत्सव का समापन रविवार को जाने के बाद परिणाम की घोषणा के बाद विवाद शुरू हुआ.
विवाद रात 9बजे तक जारी रहा. प्रतियोगिताओं के रिजल्ट पर छात्रों को आपत्ति थी. गोली, फोक डांस व क्विज के परिणाम में पक्षपात का आरोप छात्र लगा रहे थे. छात्र कुलपति को एक घंटे तक घेर रखा. ह सब विवाद लगभग 9 बजे खत्म हुआ. सके पहले अधिकारियों ने नाराज छात्रों को किसी तरह मनाया. जानकारी के अनुसार युवा महोत्सव के बाद कुलपति और डीएसडब्ल्यू वहां से जाने भ लगे. छात्रों ने मेजबान कालेज पर पक्षपात करने का आरोप लगाकर कुलपति की गाड़ी को घेर लिया. समझाने के बाद भी छात्र हटने को तैयार नहीं थे.
काफी समझाने और कुलपति के उचित कार्रवाई का भरोसा देने के बाद आक्रोशित छात्र शांत हुए. तब कुलपति और डीएसडब्ल्यू वहां से निकल सके. आक्रोशित छात्र रंगोली प्रतियोगिता, फोक डांस और क्विज के परिणाम पर सवाल उठा रहे थे. सवाल करने वालों में धनबाद के कई कॉलेज के छात्र शामिल थे. क्विज के फाइनल राउंड के आयोजन पर भी सवाल उठाया गया. हालांकि यह भी कहा गया कि परिणाम में पूरी तरह से निष्पक्षता बरती गई है. इस बात का हमेशा ख्याल रखा गया है कि किसी भी प्रकार का कोई पक्षपात नहीं हो, लेकिन छात्र इसे स्वीकार करने को तैयार नहीं थे.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
4+