धनबाद(DHANBAD): कोयलांचल पर आग की कुदृष्टि थमने का नाम नहीं ले रही है.इलाका बदल बदल कर अग्नि देव कोहराम मचा रहे है.ताजा घटनाक्रम में धनबाद में करोड़ों रुपए के काजू स्वाहा हो गए.जो बचे वह पानी में भींग कर बर्बाद हो गए.यह घटना गुरुवार की रात हुई है . आग मेमको मोड़ के समीप मयूर विहार कॉलोनी स्थित मिलेनियम काजू गोदाम में हुई है. आग लगने के बाद तो इलाके में अफरा तफरी मच गई.लोग घर छोड़ कर सड़क पर आ गए.चीख पुकार मच गई.दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
करोड़ों के काजू जलकर राख
संचालक गोदाम बंद कर बैंक मोड़ स्थित अपने घर चले गए थे. गोदाम में आग लगने की सूचना पड़ोसियों ने उन्हें दी. सूचना पर संचालक पहुंचे और दमकल विभाग और पुलिस को खबर की. अग्नि शमन विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मिहनत के बाद आग पर काबू पाया. तब तक गोदाम में रखे काजू जलकर स्वाहा हो गए थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग की लपटे इतनी तेज थी कि वह गोदाम के छप्पर से बाहर निकल रही थी. अगल-बगल के लोग घर छोड़कर बाहर निकल गए. गोदाम में कच्चा काजू लाकर उसे पकाया जाता था और फिर उसकी पैकेजिंग की जाती थी. इसकी सप्लाई दूसरे जिलों में भी होती थी. इस घटना के बाद पड़ोसियों ने आवासीय इलाके में इस तरह के गोदाम रखने को खतरा बताया है. 5 साल से यह गोदाम चलाया जा रहा था. जो भी हो धनबाद में इलाका बदल बदल कर आग लोगों को डरा रहा है. कहीं भी आग लगने की सूचना के बाद लोग भयाक्रांत हो जाते हैं. उन्हें पूर्व में घटित घटनाएं याद आने लगती हैं .आग लगने से संचालकों को भारी क्षति हुई है. करोड़ों के काजू तो जल गए और जो बचे थे, वह भींगने से खराब हो गए.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+