धनबाद(DHANBAD): निरसा थाना के रामकनाली के पास एनएच 2 पर स्कॉर्पियो और टाटा हैरियर कार में जबरदस्त टक्कर हुई. कार सड़क के बाईं ओर रेलिंग को तोड़ते हुए दीप लाल सिंह के आवास के पास 4 पलटनिया खाने के बाद रुकी. वहीं स्कॉर्पियो दाहिने तरफ डिवाइडर से टकराकर तीन बार पलटनिया मारने के बाद खड़ी हुई. कार में सवार सुनील झा और उनकी पत्नी को हल्की चोटें आई हैं. वहीं स्कॉर्पियो में सवार पप्पू यादव के हाथ में गंभीर चोटें आई है. कार को टक्कर मारने के साथ ही स्कॉर्पियो ने साइकिल से अपने गांव लखियाबाद जा रहे उलीराम मरांडी को धक्का मार दिया. जिसके कारण उलीराम मरांडी गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है. घटना की सूचना पाकर निरसा पुलिस पहुंची तथा दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर निरसा थाना ले आई.
यह है मामला
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हैरियर कार संख्या डब्ल्यूबी 02 एपी 8839 पर सवार सुनील झा और उनकी पत्नी कोलकाता से बोकारो जा रहे थे. उनकी कार के पीछे आ रही स्कॉर्पियो संख्या बीआर 07 पीसी 3078 कुमारधुबी से बिहार के अरवल जा रही थी. दोनों ही वाहन काफी तेज गति से चल रहे थे. अचानक स्कॉर्पियो ने पीछे से कार को धक्का मार दिया. जिसके कारण कार सडक के बाईं ओर तीन-चार बार पलटी खाने के बाद दीप लाल सिंह के बिजली काटने वाले मशीन से टकराकर पलट गई. वहीं स्कॉर्पियो कार को टक्कर मारने के बाद साइकिल से जा रहे लखियाबाद निवासी उलीराम मरांडी को धक्का मारने के बाद सड़क के दाईं ओर दो बार पलटी मारने के बाद डिवाइडर से टकराकर खड़ी हो गई. घटना के बाद आसपास के लोग दौड़ें तथा कार में सवार सुनील झा और उनकी पत्नी को कार से बाहर निकाला. साथ ही स्कॉर्पियो में सवार लोगों को निकाला. स्कॉर्पियो में सवार पप्पू यादव को हाथ में चोटें आई हैं. वहीं स्कॉर्पियो में सवार अन्य लोगों को मामूली चोटें आई. दुर्घटना में साइकिल सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों ने पप्पू यादव को नजदीकी निजी अस्पताल में इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया है. वहीं साइकिल सवार की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे धनबाद भेज दिया गया.
शादी समारोह से लौट रहे थे स्कार्पियो सवार
जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो पर सवार लोग कुमारधुबी शादी समारोह में आए हुए थे. शादी समारोह संपन्न होने के बाद वे लोग स्कॉर्पियो से बिहार के अरवल लौट रहे थे. जबकि कार पर सवार सुनील झा और उनकी पत्नी अपने निजी काम से कोलकाता से बोकारो जा रहे थे.
रिपोर्ट: विनोद सिंह, निरसा(धनबाद)
4+