धनबाद(DHANBAD): 29 दिसंबर तक पुलिस अगर ठोस कार्रवाई नहीं करती है तो 30 दिसंबर से धनबाद के डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे. सर्वमंगला नर्सिंग होम के संचालक को प्रिंस खान द्वारा दी जा रही धमकी से आक्रोशित धनबाद के डॉक्टरों ने यह निर्णय लिया है .डॉक्टरों ने कहा है कि इस दौरान मरीजों को होने वाली परेशानी की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी.
अगर कार्रवाई नहीं हुई तो 30 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे डॉक्टर
शुक्रवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह घोषणा की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में आईएमए के धनबाद के अध्यक्ष डॉक्टर मेजर चंदन, डॉक्टर बीके सिंह, डॉक्टर जिम्मी अभिषेक, डॉक्टर रणदीप सिंह संधू शामिल थे. डॉक्टरों का कहना था कि सर्व मंगल नर्सिंग होम के संचालक को लगातार धमकी मिल रही है. स्थानीय थाने में लिखित शिकायत के बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है. डॉक्टरों के साथ आए दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती है. कभी डॉक्टर तो कभी कारोबारी को धमकी दी जा रही है. 29 दिसंबर तक पूरे मामले में पुलिस ठोस कार्रवाई नहीं करती है तो अगले दिन से जिले के सारे डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे. इस दौरान सभी अस्पताल, क्लीनिक और नर्सिंग होम बंद रहेंगे. कोई डॉक्टर मरीज का इलाज नहीं करेंगे. उन्होंने डॉक्टरों को भय मुक्त वातावरण देने की जिला प्रशासन से मांग की है.
धनबाद में अब डॉक्टर भी सुरक्षित नहीं
इधर, मारवाड़ी सम्मेलन के जिला अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल ने सर्वमंगला नर्सिंग होम के संचालक को धमकी देने की घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा है कि जीवन की रक्षा करने वाले डॉक्टर भी अब सुरक्षित नहीं है. कल तक तो सिर्फ कारोबारी को ही धमकी दी जा रही थी, अब धीरे-धीरे इसका दायरा बढ़ता जा रहा है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+