जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):एक बार फिर कोरोना महामारी अपने नये रुप के साथ दुनिया में तबाही मचाने आ चुका है. इसके नये वेरियंट का नाम जेएन 1 है. जिसको लेकर लोगों में भय फैल गया है.वहीं कोरोना के इस नये वेरियंट का नाम जेएन 1 को लेकर लौहनगरी जमशेदपुर में भी जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. उपायुक्त मंजू नाथ भजंत्री ने एक बैठक कर जिला के सभी मेडिकल विभाग को अलर्ट मोर्ड पर रहने का दिशा निर्देश दिया है.वहीं परसुडीह सदर अस्पताल और एमजीएम अस्पताल को सतर्क रहने का आदेश दिया गया है.
जिला में दो कोरोना के सस्पेक्टेड मरीज
इस मामले पर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने बताया कि सदर अस्पताल और एमजीएम अस्पताल के साथ जिला के तमाम गैर सरकारी अस्पताल को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है, ताकि किसी भी परिस्थिति से निपटा जा सके, वहीं डीसी ने कहा कि जिला में दो कोरोना के सस्पेक्टेड मरीज मिले हैं.
डीसी ने लोगों को सावधानी बरतने के साथ नहीं डरने की भी सलाह दी
वहीं डीसी ने लोगों को सावधानी बरतने के साथ नहीं डरने की भी सलाह दी और कहा कि जिलावासियों से अपील है कि इससे घबराये नहीं, किसी भी परिस्थिति में जिला प्रशासन शहर वासियों के साथ है, सस्पेक्टेड होने पर तत्काल आरटीपीसीआर करवा लें, ज्यादा सस्पेक्टेड होने पर अपने को आईसोलेट कर लें, ताकि दूसरे को इससे बचाया जा सके.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+