धनबाद : जिप सदस्यों की मांग - योजनाओं की जांच के लिए चाहिए डीजल का खर्च, जानिए पूरा मामला


धनबाद(DHANBAD): धनबाद जिला परिषद बोर्ड की बैठक सोमवार को काफी हंगामेदार रही .जिप सदस्य काफी मुखर दिखे. विकास योजनाओं में घूस मांगने तक के आरोप लगाए. कह दिया कि 35 से 40% तक कट मनी मांगी जाती है, ऐसे में योजनाओं का हाल क्या होगा, यह समझना बहुत कठिन नहीं है. हालांकि कई योजनाएं पारित की गई. जिला परिषद के संचालन के लिए 8 स्थाई समितियों का गठन कर दिया गया. जिप सदस्यों ने मांग उठाई और कहा कि योजनाओं की जांच के लिए टी ए , डी ए के अलावा डीजल का खर्च मिलना चाहिए. इस पर बैठक में मौजूद सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने कहा कि डीजल का खर्च तो हम लोगों को भी नहीं मिलता है. हालांकि डीडीसी ने कहा कि यह राज्य स्तरीय मैटर है, सरकार को प्रस्ताव भेज दिया जाएगा. जो योजनाएं पारित हुई, उनमें 5 करोड़ की रोड ,नाली व अन्य काम, प्रखंड स्तर पर आयोजित बैठक में स्थानीय जिला परिषद सदस्य को आमंत्रित करना, पुराना बाजार पानी टंकी के समीप जिला परिषद की खाली जमीन की घेराबंदी करना, कॉलेज, विश्वविद्यालय से बातचीत के बाद रूट तय कर छात्राओं के लिए बस चलाना आदि की योजनाओं पर मुहर लगी.
रिपोर्ट:सत्यभूषण सिंह,धनबाद
4+