धनबाद: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का शहर से था गहरा लगाव, यहां लोगों के दिलों से जुड़े थे राजू
.jpeg)
.jpeg)
धनबाद(DHANBAD) : मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव अब हम लोगों के बीच नहीं रहे. लेकिन कोयलांचल से उनका लगाव हमेशा बना रहा. कोयलांचल आकर वह खुश भी होते थे और यहां के मिक्स्ड कल्चर से प्रभावित भी रहते थे. इसी साल 15 मार्च को धनबाद के यूनियन क्लब में आयोजित हिंदी साहित्य विकास परिषद के एक कार्यक्रम में पहुंचे थे और लोगों को जी भर के हंसाया था. आज जैसे ही उनके नहीं रहने की सूचना आई. कोयलांचल के लोग सोशल मीडिया पर सक्रिय हो गए और दुख व्यक्त करने लगे.
सोशल मीडिया पर दुःख प्रकट करने वालो का तांता
अधिकांश लोग उनके साथ बिताए अपने पल की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते रहे. राजू श्रीवास्तव का दिल्ली एम्स में निधन हो गया. बता दें कि पिछले डेढ़ महीने से वह बीमार चल रहे थे और अस्पताल में भर्ती थे. राजू श्रीवास्तव को कॉमेडी किंग के नाम से भी जाना जाता था. एक टीवी सेलिब्रिटी के होने के साथ ही साथ वह भाजपा के नेता भी थे. बता दें कि 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट करने के दौरान उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया था. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस दौरान उनकी हालत काफी बिगड़ गई थी, जिसके बाद पूरे देश भर में उनके फैंस के द्वारा उन्हें जड़ ठीक होने के लिए लगातार प्रार्थना की जा रही थी. कई जगह पर यज्ञ भी किए गए.
डेढ़ महीने संघर्ष करने के बाद ली अंतिम सांसे
हालांकि नियति को कुछ और ही मंजूर था और करीब डेढ़ महीने संघर्ष करने के बाद आखिर में मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने 21 सितंबर को अपनी आखिरी सांसे ली. वैसे तो उन्होंने अपने कॉमेडी के दौरान कई तरह के अलग-अलग किरदार निभाए हैं लेकिन उनका एक किरदार 'गजोधर' हमेशा से खूब चर्चा में रहा. यही वजह रही कि आज उनके जाने के बाद उनके सभी चाहने वाले, जिनको वह हंसाया, गुदगुदाया करते थे ,आज रुला कर चले गए.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+