धनबाद शहर की जलापूर्ति पांच दिनों तक रही ठप, जानिए क्या है वजह


धनबाद(DHANBAD): मैथन जलापूर्ति योजना में पानी का फ्लो मीटर लगाने के मामले को लेकर दो नहीं, अब 3 विभागों के बीच ठन गई है. 5 दिनों तक शहर में जलापूर्ति ठप रहने के बाद नगर निगम ने धनबाद के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को शोकॉज किया है. नगर आयुक्त ने पूछा है कि आखिर किसकी अनुमति से फ्लो मीटर के लिए 5 दिनों तक शहर की जलापूर्ति ठप की गई. इसकी सूचना धनबाद नगर निगम को पूर्व में क्यों नहीं दी गई. मैथन जलापूर्ति योजना में डीवीसी अपना फ्लो मीटर लगाने के लिए जलापूर्ति रोकवाई थी, लेकिन डीवीसी तकनीकी कारणों से अपना फ्लो मीटर नहीं लगा सका. अलबत्ता पूरे शहर में 7 से लेकर 11 नवंबर तक जल संकट की स्थिति बनी रही. अभी तक डीवीसी पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के फ्लो मीटर से ही काम चला रहा था. उसी के आंकड़े के अनुसार बिलिंग हो रही थी. लेकिन पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के फ्लो मीटर के आंकड़े पर डीवीसी को भरोसा नहीं रहा और वह अपना फ्लो मीटर लगाने के लिए विभाग पर दबाव बनाया. फिर जलापूर्ति ठप कर डीवीसी को फ्लो मीटर लगाने की अनुमति दी गई. लेकिन 4 दिनों तक पूरी तरह से और पांचवे दिन आंशिक जलापूर्ति ठप रहने के बाद भी फ्लो मीटर नहीं लग सका. हालांकि, इसको लेकर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग एवं डीवीसी में अभी तनातनी चल ही रही थी कि निगम ने भी इसमें हाथ डाल दिया है. निगम का कहना है कि 4 दिनों तक पूरी तरह से जलापूर्ति ठप रहने के कारण बूंद बूंद पानी को शहर तरसा.लोगो के फोन टैंकर के लिए निगम के पास आने लगे.निगम के पास इतने अधिक संसाधन नहीं थे, जिस वजह से सब की मांग पूरी नहीं की जा सकी. सूचना के अनुसार निगम ने कहा है कि भविष्य में जलापूर्ति ठप करने के पहले बैठक की जाए. उस बैठक में निगम को भी शामिल किया जाए और वैकल्पिक व्यवस्था पर विचार करने के बाद ही जलापूर्ति ठप करने का कोई निर्णय लिया जाए. देखना है आगे आगे होता है क्या.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह,धनबाद
4+