आंध्र प्रदेश का छात्र आईआईटी आईएसएम के हॉस्टल से 24 घंटे से लापता,जानिए कैसे हो रही खोज


धनबाद(DHANBAD): आईआईटी आईएसएम प्रबंधन ने धनबाद पुलिस से शिकायत की है कि पढ़ने वाला एक छात्र हॉस्टल से 24 घंटे से लापता है. पुलिस इस मामले की पड़ताल कर रही है .आंध्र प्रदेश के रहने वाले सूर्या नाम का छात्र 13 नवंबर की रात 8:56 से हॉस्टल से गायब है. वह सोमवार की रात तक वापस नहीं लौटा. सोमवार की सुबह सूर्या के पिता ने डायमंड हॉस्टल के बेसिक फोन पर फोन कर बताया कि उनका बेटा फोन रिसीव नहीं कर रहा है. इसके बाद कॉलेज प्रबंधन ने उसकी खोजबीन शुरू की . पिता से सूचना मिलने के बाद अधिकारियों का दल उसके कमरे में गया. कमरे में बाहर से ताला लगा हुआ था .अधिकारियों की मौजूदगी में कमरा खोला गया. कमरा के अंदर उसका मोबाइल और लैपटॉप पड़ा मिला .मुख्य गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज देखने पर जानकारी मिली कि वह 13 नवंबर की रात 8:56 पर अकेले बाहर जा रहा था. इसके बाद उसे वापस लौटते कैमरे में नहीं देखा गया. कॉलेज प्रबंधन ने उसके मित्रों से पूछताछ की. कॉलेज परिसर के हर संभावित जगहों पर खोजबीन की गई, लेकिन वह नहीं मिला. इसके बाद इसकी लिखित सूचना धनबाद पुलिस को दी गई है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह,धनबाद
4+