धनबाद(DHANBAD): धनबाद जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स नगर निगम के खिलाफ ताल ठोकने को तैयार हो गया है. इसका निर्णय शुक्रवार को हुई बैठक में लिया गया. यह बैठक चेंबर के अध्यक्ष चेतन गोयनका की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में नगर निगम को निशाने पर लिया गया. यूजर चार्ज, ट्रेड लाइसेंस सहित अन्य मामलों पर कारोबारियों ने एक स्वर में आंदोलन का निर्णय लिया. आंदोलन के क्रम में निगम कार्यालय पर पहले धरना दिया जाएगा. सभी चेंबर अपने अपने इलाके में मशाल जुलूस निकालकर विरोध करेंगे. बैठक में नगर निगम को नरक निगम से नवाजा गया. कहा गया कि नगर निगम ने मनमाना यूजर चार्ज की वसूली के लिए व्यापारियों पर दबाव और अधिक बनाया तो व्यवसाई भी चुप नहीं रहेंगे.
निगम के खिलाफ मोर्चाबंदी को करोबारी एकजुट
ट्रेड लाइसेंस के लिए चेंबर ने कैंप लगवाया और राशि की वसूली करवाई. बावजूद आज तक ट्रेड लाइसेंस निर्गत नहीं हुआ. अब नया और हास्यास्पद निर्देश जन्म प्रमाण पत्र को लेकर जारी किया गया है. जन्म प्रमाण पत्र के लिए होल्डिंग नंबर अनिवार्य कर दिया गया है. निगम का यह रवैया घोर निंदनीय के अलावे नियम विरुद्ध भी है. इन मुद्दों को लेकर जिले के तमाम कारोबारी एकजुट होकर निगम के खिलाफ मोर्चाबंदी करने का निर्णय लिया है. बैठक में धनबाद में गिरती कानून व्यवस्था पर भी चिंता व्यक्त की गई और जिले के वरीय अधिकारियों से मिलकर व्यवसायियों के भावनाओं से अवगत कराने का भी निर्णय लिया गया. मतलब साफ है कि धनबाद के कारोबारी निगम के निर्णय को गलत बता रहे हैं तो निगम अपना होल्डिंग बढ़ाने के लिए रोज कुछ ना कुछ नए निर्देश जारी कर रहा है. देखना है होल्डिंग नंबर का विवाद कहां जाकर खत्म होता है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+