Dhanbad Breaking: डीसी ऑफिस के रिकॉर्ड रूम के प्रधान सहायक और सहयोगी घूस लेते गिरफ्तार


धनबाद(DHANBAD): धनबाद एसीबी की टीम को शुक्रवार को फिर एक बड़ी सफलता मिली. एसीबी की टीम ने डीसी ऑफिस के रिकॉर्ड रूम के प्रधान सहायक संजय कुमार और प्रधान सहायक के सहयोगी सोमनाथ को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा. जानकारी के अनुसार धनबाद धैया के रहने वाले मनोहर महतो को जमीन से संबंधित कुछ कागजात की जरूरत थी. वह रिकॉर्ड रूम से कागजात निकलवाना चाह रहे थे.
लेकिन इसके लिए उनसे पैसे की मांग की जा रही थी. लाचार होकर उन्होंने इसकी शिकायत एसीबी से की. एसीबी के अधिकारियों ने शिकायत की छानबीन के बाद शुक्रवार को तय समय और तय रकम के साथ मनोहर महतो को भेजा. उसके बाद एसीबी की टीम ने दोनों को रिश्वत लेते धर दबोचा. एसीबी की टीम ने प्रधान सहायक के घर की भी जांच पड़ताल की है. सूत्र बताते हैं कि कुछ दिन पहले भी रिकॉर्ड रूम के किसी सहायक को एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया था.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+