DHANBAD भाजपा ने नरेंद्र मोदी के कार्यो की प्रदर्शनी लगाई तो कांग्रेस ने चराई बकरी


धनबाद (DHANBAD): धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर जहां आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर उनके कार्यों उपलब्धियों एवं दृढ़ इच्छाशक्ति से किये गए कार्यो की प्रदर्शनी लगाई गई है, जो एक पखवाड़े तक चलेगी तो दूसरी ओर आज अपराहन युवा कांग्रेस ने रणधीर वर्मा चौक पर ही प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर बधाई देने के बाद बकरी चराई, पकौड़ा तले और कहा कि अगर देश में बेरोजगारी दूर नहीं हुई तो लोगों को पकौड़ा ही तलना होगा. और बकरी ही चरा नी होगी लेकिन वह दिन भी आ सकता है कि जब न पकौड़ा तलने की पूंजी होगी और न बकरी खरीदने का पैसा.
प्रदर्शनी का उद्घाटन सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने किया
भाजपा के नेता और कार्यकर्ता प्रदर्शनी देखने पहुंचे. प्रदर्शनी का उद्घाटन सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि आज हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन है और ब्रह्मा के पुत्र एवं सृष्टि कर्ता भगवान विश्वकर्मा का भी जन्मदिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए भारत के निर्माणकर्ता है. ऐसे में हम सब उनकी लंबी आयु और निरोग काया की कामना करते है. भाजपा विधायक राज सिन्हा ने कहा कि विश्व के सबसे ताकतवर नेता हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हैं, सर्वशक्तिमान राष्ट्र बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे है. पूर्व मेयर शेखर अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृढ़ इच्छा शक्ति, नेतृत्व क्षमता के कारण ही आज देश प्रगति के पथ पर लगातार आगे बढ़ रहा है. हम उन्हें दीर्घायु होने की कामना करते है.
कांग्रेस ने दर्ज कराया सांकेतिक विरोध
इधर, कांग्रेसियों ने भी बेरोजगारी दिवस मना कर अपना विरोध दर्ज कराया. कांग्रेस नेता अशोक लाल ने कहा कि अगर बेरोजगारी दूर नहीं हुई तो स्थिति बहुत ही खराब हो जाएगी. डॉक्टर ,इंजीनियर भी पकौड़ा तलेंगे वही, जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र वर्मा ने कहा कि महगाई बेकाबू हो गई है , इसके लिए आज हम सांकेतिक विरोध कर रहे है. जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह जोगी ने कहा कि हम उन्हें जन्मदिन की बधाई तो जरूर दे रहे हैं ,देना भी चाहिए लेकिन उन से अनुरोध करेंगे कि देश के बारे में भी कुछ सोचे , बेरोजगारों के बारे में भी कुछ सोचे , नहीं तो पकौड़ी तलने का रोजगार भी आफत बन जाएगा.
रिपोर्ट : शाम्भवी सिंह के साथ प्रकाश महतो
4+