धनबाद(DHANBAD) | इसको दुर्भाग्य नहीं तो और क्या कहेंगे . वह तो बेचारा अपनी पी एच डी की डिग्री ले लिए थे. घर जाने की तैयारी में थे. लेकिन किस्मत ने ऐसा धोखा दिया कि जान चली गई. दरअसल, धनबाद के आईआईटी आईएसएम में कन्वोकेशन चल रहा था. पीएच डी की डिग्री लेने के लिए बरेली से राकेश पलाम धनबाद पहुंचे हुए थे. वह डिग्री ले भी लिए थे. उन्हें रायबरेली जाना था, लेकिन बुधवार की शाम को उनकी तबीयत बिगड़ गई. वह वॉशरूम में गिर गए. साथियों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया.
उसके बाद उन्हें धनबाद के जालान अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इस घटना की सूचना कॉलेज प्रबंधन ने घर वालों को दी. घर वाले गुरुवार को धनबाद पहुंचे और डेड बॉडी को लेकर चले गए. सूचना के मुताबिक राकेश मूल रूप से छत्तीसगढ़ के रहने वाले थे. लेकिन उनका परिवार बहुत दिन पहले से ही बरेली में रह रहा था. वह खुद नोएडा में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थे. आईआईटी आईएसएम से पीएचडी की डिग्री लेने के लिए धनबाद आए थे, लेकिन फिर यहां से लौट नहीं सके.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+