देवघर (DEOGHAR) : बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को लेकर संसद में बयान देना गृहमंत्री अमित शाह को भारी पड़ सकता है. गृहमंत्री का विरोध अब संसद से लेकर सड़क तक हो रहा है. आज देवघर में इंडी गठबंधन के नेताओं ने अमित शाह का पुतला जलाया.
भीम आर्मी, कांग्रेस और राजद ने गृहमंत्री का पुतला जलाया
अंबेडकर की जगह भगवान का नाम लेते तो स्वर्ग मिल जाता, यही बात संसद में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा जैसे ही बोली गयी. वैसे ही संसद में इंडी गठबंधन के नेताओं द्वारा विरोध शुरू कर दिया गया. भीमराव अंबेडकर का अपमानित करने का मुद्दा विपक्षियों ने बनाकर गृहमंत्री अमित शाह का जमकर विरोध कर रहे है. संसद से यह मामला अब देशभर के सड़कों पर आ गया है. इसी कड़ी में देवघर के टावर चौक पर इंडी गठबंधन के नेता और भीम आर्मी द्वारा अमित शाह का पुतला दहन किया गया.
देश के गृहमंत्री और प्रधान मंत्री की इस्तीफे की मांग होने लगी है. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष और राजद के जिलाध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने पहले गृहमंत्री के विरोध में जमकर नारेबाजी की फिर उनके पुतला को चप्पल जूता से मारते हुए जला दिया. सभी नेताओं ने गृहमंत्री और प्रधानमंत्री सहित भाजपा नेताओं को अंबेडकर और संविधान विरोधी बताते हुए सभी को अमर्यादित टिप्पणी पर बर्खास्तगी की मांग की है. अगर जल्द ही गृहमंत्री पर कोई एक्शन नही लिया गया तो आगे उग्र आंदोलन की बात की जा रही है. इंडी गठबंधन के दलों द्वारा कल प्रखंड और परसो पंचायत स्तर पर आंदोलन किया जाएगा.
रिपोर्ट-ऋतुराज
4+