धनबाद: कोलडम्पों पर आतंक मचाने वालों के साथ-साथ लापरवाह पुलिस अधिकारी भी एसएसपी के निशाने पर, जानिए किस पर गिरी है गाज


धनबाद(DHANBAD): जोगता थाना क्षेत्र के मोदीडीह कोल डंप में वर्चस्व को लेकर हुई फायरिंग और बमबाजी की घटना में एसएसपी के निशाने पर केवल उत्पाती ही नहीं, बल्कि पुलिस के अधिकारी भी हैं. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, फायरिंग करने वाले सहित ढीले ढाले पुलिस अधिकारियों पर भी शिकंजा कस रहा है. एसएसपी ने थाना प्रभारी रवि कुमार सिंह पर भी कार्रवाई की है. उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया है. झरिया थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार को नया प्रभारी बनाया गया है. 8 मार्च को झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और विधायक ढुल्लू महतो के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई थी. कोल डंप में दर्जन भर गोलियां चलाकर अपराधियों ने दहशत कायम कर दी थी. बम भी फोड़ थे. प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार पुलिस की मौजूदगी में फायरिंग करने वालों ने खूब मनमानी की थी. इस मामले में बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो सहित झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के नेताओं पर भी मुकदमा कायम किया गया है. इस पूरे मामले में थाना प्रभारी की भूमिका सही नहीं पाई गई. चर्चा तो यह भी है कि थाना प्रभारी रवि कुमार सिंह ने घटना की शिकायत करने वाले एक नेता को ही चार घंटे तक थाने में बैठाकर रख लिया था .इस मामले की शिकायत धनबाद से लेकर रांची तक पहुंची. 28 फरवरी को ही रवि कुमार सिंह जोगता के नए थाना प्रभारी के रूप में योगदान किया था और 15 मार्च को ही वह लाइन हाजिर हो गए. कोल डंपों पर आतंक मचाने वाले के खिलाफ धनबाद पुलिस फुल एक्शन मोड में है. अब तक इस तरह के आतंक मचाने वाले 700 लोगों को चिन्हित किया गया है. उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.कोल डंपो पर रंगदारी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अभी हाल ही में एसएसपी ने बीसीसीएल के अधिकारियों ,सीआईएसएफ के बड़े अधिकारियों के साथ बैठक की थी और उसमें कई रूपरेखा तय की गई है .उस बैठक के बाद थाना प्रभारी पर गाज गिरी है. मतलब साफ है कि चौकस नहीं रहने वाले पुलिस अधिकारी भी अब कार्रवाई की जद में आएंगे.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+