धनबाद(DHANBAD): धनबाद के अलकुसा में गुरुवार को बोरे में भरकर जिस बच्चे की लाश मिली थी, उसकी गला दबाकर हत्या की गई थी. हत्या के पीछे 70 हजार रुपए कर्ज का मामला सामने आया है. पुलिस इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. उनमें एक किशोर शामिल है. मर्डर के पहले हत्यारे ने उसके हाथ पीछे बांध दिए थे .उसके बाद लाश को एक बोरे में भरकर झाड़ियों में फेंक दिया था. गुरुवार को लाश की बरामदगी हुई थी. खुलासा हुआ है कि मृतक प्रिंस की हत्या उसके पड़ोसी रोहित गुप्ता ने एक किशोर के साथ मिलकर की थी. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों ने अपना जुर्म कबूल भी कर लिया है .हत्या की वजह 70 हजार का कर्ज था. आरोपी रोहित ने मृतक के परिजन से ₹70 हजार कर्ज लिया था. जिसे वापस करने का परिजन दबाव बना रहे थे. इसको लेकर रोहित ने प्रिंस की हत्या की साजिश रची.
यह है पूरा मामला
प्रिंस बुधवार की दोपहर 3 बजे से लापता था. परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन वह नहीं मिला. गुरुवार को प्रिंस का शव बोरे में मिलने की जानकारी हुई .सूत्रों के अनुसार आरोपी किशोर के जरिए प्रिंस को अपने घर बुलाया. इसके बाद बाथरूम में गला दबाकर हत्या कर दी. प्रिंस के परिजन खोजबीन में लगे थे. इस कारण रोहित को शव को ठिकाने लगाने का मौका नहीं मिला तो बोरे में भरकर उसे अपने घर के पीछे झाड़ियों में फेंक दिया. वहां से पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है. शव मिलने के बाद जब बोरे को खोला गया तो प्रिंस के हाथ पैर बंधे हुए थे .सिर पर चोट के निशान थे. रोहित व किशोर के हाव-भाव से लोगों को उन पर संदेह हो गया. शव मिलने के बाद रोहित खुद को एक कमरे में बंद कर लिया था. लोगों ने दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला और पुलिस के हवाले कर दिया. रोहित डिलीवरी बॉय के रूप में काम करता है. एक साल पहले वह कर्ज लिया था, लेकिन जब कर्ज लौटाने का दबाव बनाया गया तो उसने हत्याकांड को अंजाम दे दिया.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+