धनबाद(DHANBAD) : झारखंड में 60-40 नियोजन नीति के खिलाफ छात्र संगठन आंदोलन की राह पर है. शनिवार और रविवार को झारखंड बंद की घोषणा की गई है. इस घोषणा के बाद शनिवार को झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन के लोग धनबाद जिले की "लाइफ लाइन" बैंक मोड और श्रमिक चौक के बीच गया पुल के नीचे धरना पर बैठ गए और नारेबाजी शुरू कर दी. इस वजह से सड़क के दोनों ओर भारी जाम लग गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जाम में एंबुलेंस भी फंस गई. पुलिस की कड़ी मेहनत के बाद एंबुलेंस को निकाला जा सका. जाम के कारण इस गर्मी में वाहन चालकों और सवार लोगो का बुरा हाल था. वाहन न पीछे जा पा रहे थे और न आगे बढ़ पा रहे थे.
बलियापुर में भी सड़क जाम कर प्रदर्शन
सड़क जाम की सूचना पर पुलिस गया पुल पहुंची और समझा-बुझाकर आन्दोलनकारियों को हटाया. जिसके बाद आवागमन चालू हो सका. थोड़ी देर बाद फिर लोग बैठ गए. सूचना के अनुसार कुछ छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया तब जाकर सड़क चालू हो पाई. झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन 60-40 नियोजन नीति को वापस लेने , खतियान आधारित नियोजन नीति को लागू कर, झारखंड के स्थाई निवासियों को नौकरी की मांग को लेकर 10 और 11 जून को झारखंड बंद का आह्वान किया है. बलियापुर में भी सड़क जाम कर प्रदर्शन किए जाने की सूचना है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+