धनबाद(DHANBAD): धनबाद -गया रेलखंड पर गुरपा स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त मालगाड़ी का मलवा उठाने धनबाद से गए कर्मचारियों में से बुधवार की रात एक की मौत हो गई ,जबकि एक और गंभीर रूप से घायल हो गया है. मलवा हटाने का काम रात में चल रहा था, जबकि इसके पहले ढोकरा ब्लॉक हाल्ट के पास पुशिंग का काम में रात होने के कारण 4 मजदूर मारे गए थे. फिर भी, रेलवे ने इसे कोई सबक नहीं लिया और रात को ही काम कराया जा रहा था. जानकारी के अनुसार क्रेन से मलवा हटाया जा रहा था और इस काम में धनबाद लोको शेड के कर्मचारी लगे हुए थे.
रंजीत कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई
इसी दौरान रेल कर्मचारी रंजीत कुमार और भृगभूषण मलबे की चपेट में आ गए. घटना में रंजीत कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि भृगभूषण गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल को धनबाद लाया गया, फिर रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार उनके पैर में गंभीर चोट है. आपको बता दें कि 26 अक्टूबर की सुबह गुरपा स्टेशन के पास मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. 53 बोगियों की परखच्चे उड़ गए थे. रेलवे ट्रैक के बगल में ही मालगाड़ी का मलवा पड़ा हुआ था. बुधवार को सीनियर सेक्शन इंजीनियर गोल्डन कुमार के साथ करीब 20 रेलकर्मी मलवा हटाने के लिए गए थे और यह दुर्घटना हो गई.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+