रांची(RANCHI) - झारखंड के पुलिस महानिदेशक अजय कुमार सिंह ने पुलिस मुख्यालय में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में राज्य के जिलों के वरीय पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षकों को सख्त निर्देश दिया है. यह निर्देश बहुत खास है. यह बैठक पुलिस मुख्यालय में आयोजित हुई जिसमें मुख्यालय में पदस्थापित वरीय अधिकारी भी शामिल हुए.
क्या दिया निर्देश
पुलिस महानिदेशक ने जिलों में लंबित कांडों के विषय में पूरी जानकारी ली.उन्होंने 1-1 कर जिलों में वांछित अपराधियों के खिलाफ हाल में की गई कार्रवाई का ब्यौरा लिया. लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन करने का भी उन्होंने निर्देश दिया है. पुलिस महानिदेशक अजय कुमार सिंह ने रंगो के पर्व होली और मुस्लिम समाज के पर्व सब ए बारात के मद्देनजर प्रशासनिक तैयारी की जानकारी ली. उन्होंने निर्देश दिया कि संवेदनशील स्थानों पर कड़ी नजर रखी जानी चाहिए. असामाजिक तत्वों पर नजर रखने की जरूरत है. उपद्रवी तत्वों पर सख्त कार्रवाई करने का उन्होंने निर्देश दिया है. पुलिस महानिदेशक ने यह भी निर्देश दिया है कि होली के दौरान डीजे में अश्लील गाना नहीं बजे, इसका ध्यान रखा जाए. इस समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस मुख्यालय के वरीय अधिकारियों ने भी अपने अपने स्तर से जानकारी को पुलिस महानिदेशक के साथ शेयर किया. यह भी निर्देश दिया गया है कि जो कुख्यात अपराधी हैं, उनकी गिरफ्तारी तकनीकी टीम की मदद से जल्द से जल्द की जानी चाहिए. हिस्ट्रीशीटर अपराधियों को सलाखों के पीछे होना चाहिए. उन्होंने कुछ जिलों को कांड निष्पादन से संबंधित टास्क भी दिया है.
4+