देवघर(DEOGHAR): पवित्र सावन का महीना चल रहा है और आज तीसरी सोमवारी है. दिन, तिथि के अनुसार आज की सोमवारी बहुत श्रेष्ठ है. यही कारण है कि आज बाबा नगरी देवघर में कांवरिया और श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ पड़ी है. कल रात से ही बाबा मंदिर परिसर से रूट लाइन में कतार नंदन पहाड़ तक जो पहुंची थी आज भी लगातार जारी है.
सावन की तीसरी सोमवारी पर छूटा जिला प्रशासन का पसीना
भीड़ को नियंत्रित करने में जिला प्रशासन का पसीना छूट रहा है. बात नंदन पहाड़ से बरमसिया चौक तक की लाइन की करें तो श्रद्धालुओं से खचाखच भरा रहता है, लेकिन इन श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन की तरफ से समुचित व्यवस्था नही की गई है.
श्रद्धालुओं की माने तो इस बार श्रावणी मेला की व्यवस्था बहुत खराब है
गर्मी से श्रद्धालु परेशान हो रहे है और पानी उपलब्धता की भी कमी प्रशासन द्वारा देखा जा रहा है. प्रशासन की ऐसी व्यवस्था है की लाइन में अफरा तफरी और भगदड़ का माहौल हो रहा है. कई श्रद्धालु घायल भी हो रहे है. श्रद्धालुओं की मानें तो इस बार श्रावणी मेला की व्यवस्था बहुत खराब है. कोई श्रद्धालु कहते है की इस बार झारखंड में विधानसभा चुनाव होना है और इस राजकीय श्रावणी की व्यवस्था बद से बदतर है. आपको बता दें कि अभी दो सोमवारी बाकी है. अब देखना होगा की प्रशासन आगे कैसा व्यवस्था करती है.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा
4+