बोकारो (BOKARO): बोकारो जिले के गोमिया में इन दिनों अवैध रूप से बालू ढुलाई करने वालो की वाहे-न्यारे हो रहे हैं. निर्भीक बालू माफिया रात के अंधेरे में क्षेत्र के बोकारो और दामोदर नदी घाटों से बालू की अवैध ढुलाई कर रहे हैं. हालांकि यदा-कदा प्रशासन की मुस्तैदी से बालू माफियाओं पर शिकंजा कसा जाता रहा है, लेकिन इसके बावजूद भी बालू माफिया बेखौफ होकर धड़ल्ले से बालू की अवैध ढुलाई करते नजर आते हैं. इसी क्रम में तेनुघाट ओपी पुलिस ने बोकारो नदी घाट से बालू की अवैध ढुलाई करते हुए एक ट्रैक्टर को पकड़ा है. वहीं पुलिस को देखकर ट्रैक्टर चालक और मजदूर मौके से फरार हो गए. पुलिस बालू से लदे ट्रैक्टर को तेनुघाट ओपी ले आई और जांच में जुट गई है.
बालू उठाव पर रोक की उड़ रही धज्जियां
जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर गोमिया थानाक्षेत्र के अम्बाटोला गांव के किसी व्यक्ति का है. इस संबंध में तेनुघाट ओपी प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि उक्त मामले में एफआईआर दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी. वहीं बता दें कि सरकार ने 15 अक्टूबर तक नदी घाटों से बालू उठाव पर रोक लगाई हुई है. इसके बावजूद भी बालू माफिया प्रशासन की आंखों पर धूल झोंककर बालू का उठाव धड़ल्ले से किया जा रहा है.
रिपोर्ट: संजय कुमार, बोकारो/गोमिया
4+