देवघर (DEOGHAR): सर्दी माह में देवघर में पुस्तक मेला का आयोजन किया जाता है. जहां छोटे-मोटे प्रकाशक सहित बड़ी संख्या में विभिन्न प्रशासक द्वारा स्टाल भी लगाए जाते हैं. देवघर पुस्तक मेला का यह 21वां वर्ष है जो इस प्रकार के मेला का आयोजन करता है.पिछले दो वर्ष से b.ed कॉलेज मैदान में इसका आयोजन होते आ रहा है. खुद गोड्डा लोकसभा के सांसद निशिकांत दुबे इस मेला के प्रधान संरक्षक हैं, फिर भी मेला में बहुत कमी है.जिसके कारण पुस्तक प्रेमी नहीं आ रहे हैं.
मेले में आगंतुकों के नहीं आने पर जताई जा रही चिंता
प्रत्येक वर्ष सर्दी के माह में देवघर में पुस्तक मेला का आयोजन होते आ रहा है. कोरोना कल को छोड़कर इस वर्ष 21वां पुस्तक मेला का आयोजन 12 से 22 जनवरी तक हो रहा है. विधिवत उद्घाटन पुस्तक मेला के प्रधान संरक्षक स्थानीय सांसद निशिकांत दुबे द्वारा किया गया है. पिछले 5 दिनों से स्थानीय b.ed कॉलेज में आयोजित इस पुस्तक मेला में ना तो बड़ी संख्या में आगंतुक आ रहे हैं और ना पुस्तक प्रेमी.इसको देखते हुए मेला प्रभारी आलोक मालिक द्वारा एक पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया. गौरतलब है कि इस पुस्तक मेला में राजकमल प्रकाशन,सस्ता साहित्य मंडल,mgh पब्लिकेशन सहित दर्जनों प्रसाद प्रकाशक का स्टाल लगा हुआ है.
पुस्तक प्रेमी को मेला का आनंद उठाने का किया गया आग्रह
बता दें कि इस पुस्तक मेले में अडानी,इफको ल,उषा मार्टिन सहित दर्जनों कंपनी मुख्य आयोजक हैं. फिर भी पुस्तक मेला में लोगों की रुचि नहीं होना पुस्तक मेला के आयोजन पर सवाल खड़े कर रहे हैं. इससे पहले पुस्तक मेला देवघर में शहर के बीचो- बीच लगता था जहां सैकड़ो की संख्या में प्रकाशक आते थे.लेकिन पिछले दो वर्षों से b.ed कॉलेज में लगने के कारण प्रकाशको के बीच रुचि कम हो गई है. ऐसे में चिंतित आयोजक द्वारा संवाददाता सम्मेलन कर स्थानीय लोग सहित पुस्तक प्रेमी को मेला का आनंद उठाने का आग्रह किया गया है. मेला में प्रतिदिन कई इवेंट और सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है.
रिपोर्ट. ऋतुराज सिन्हा
4+