उपायुक्त हेमंत सती ने की खनन विभाग की समीक्षा बैठक, अवैध खनन पर रोक लगाने के दिए निर्देश

साहिबगंज (SAHIBGANJ): साहिबगंज जिले के उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में गोपनीय कार्यालय में जिला खनन विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में जिले में मिट्टी, बालू उत्खनन और ईंट भट्ठों के संचालन की स्थिति की समीक्षा की गई. इस दौरान उपायुक्त ने खनन कार्यों में पारदर्शिता और कानूनी प्रक्रिया का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अवैध खनन और ओवरलोडिंग की घटनाओं पर सख्ती से रोक लगाई जाए. खनन क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण का ध्यान रखते हुए समय-समय पर जांच की जाए.
उपायुक्त ने खनन से जुड़े राजस्व वसूली की प्रगति की भी समीक्षा की और लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रभावी कदम उठाने को कहा. बैठक में जिला खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार किस्कू ने विभागीय कार्यों की जानकारी दी और विभिन्न योजनाओं की प्रगति पर प्रकाश डाला. उपायुक्त ने अधिकारियों को खनन क्षेत्रों का नियमित निरीक्षण करने और अवैध खनन की सूचना पर कार्रवाई करने का आदेश दिया.
रिपोर्ट: गोविंद ठाकुर
4+