देवघर(DEOGHAR): राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू निर्धारित कार्यक्रम के तहत सुबह 8.55 बजे देवघर पहुंची. देवघर हवाई अड्डा पर झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन,केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल,झारखंड सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, स्थानीय सांसद निशिकांत दुबे,अपर मुख्य सचिव अरुण सिंह, डीसी मंजूनाथ भजंत्री,एसपी सुभाष चंद्र जाट ने उनका स्वागत किया. देवघर में महामहिम राष्ट्रपति का बाबा मंदिर में पूजा अर्चना करने का कार्यक्रम था. देवघर हवाई अड्डा से राष्ट्रपति सीधे बाबा मंदिर पहुंची. मंदिर में स्थानीय प्रशासन औऱ तीर्थपुरोहितों ने उनका भव्य स्वागत किया. शंखनाद से स्वागत हुआ. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर पूरे मंदिर परिसर की फूलों से विशेष साज-सज्जा की गई थी. मंदिर में राष्ट्रपति को तीर्थपुरोहितों ने पूरे वैदिक रीति-रिवाज और मंत्रोच्चारण के साथ संकल्प कराया और पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंग की पूजा-अर्चना कराई गयी.
बाबाधाम से जुड़ा प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मानित
मंदिर में राष्ट्रपति को झारखंड के मंत्री मिथिलेश ठाकुर की ओर से बाबाधाम से जुड़ा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. मंदिर में पूजा करने के बाद राष्ट्रपति का काफिला सीधे सर्किट हाउस पहुंचा. सर्किट हाउस में प्रसाद लेने के बाद राष्ट्रपति फिर देवघर हवाई अड्डा के लिए प्रस्थान कर गई. हवाई अड्डा से निर्धारित समय 11.20 बजे भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू वापस रांची लौट गयीं.
राष्ट्रपति के आगमन से देवघर वासियों में हर्ष देखा गया. छोटे बच्चे से लेकर बड़ो तक ने तिरंगा लहराते हुए अपने अपने तरीका से स्वागत किया. छोटे बच्चों को देख राष्ट्रपति का काफिला थोड़ा धीमा हो गया था.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
4+