देवघर(DEOGHAR):नया साल का पहला दिन पूजा पाठ से शुरुआत करने के लिए देवघर के बाबा मंदिर में अपार भीड़ उमड़ने की संभावना हैं.इसके नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है.सुलभ और सुरक्षित जलार्पण को लेकर कई व्यवस्था की गई है.जिला उपायुक्त विशाल सागर ने जानकारी दी है, कि बाबा मंदिर में साल का पहला दिन अपार भीड़ होने की संभावना को देखते हुएवीआईपी, वीवीआईपी और आउट ऑफ टर्न दर्शन पर पूर्णतः रोक रहेगी.श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक जलार्पण कराना प्रशासन की प्राथमिकता है.
शीघ्र दर्शनम कूपन का दाम 500 रुपया रहेगा
नव वर्ष के अवसर पर बाबा मंदिर में पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालु लंबी कतार में नहीं लगाना चाहते है, तो उन्हें अपनी जेब ढ़ीली करनी होगी.वे शीघ्र दर्शनम कूपन के जरिये लंबी कतार में लगने से बच सकते है.जिला प्रशासन,मंदिर प्रबंधन और तीर्थ पुरोहित समाज द्वारा संयुक्त निर्णय लिया गया है कि पहली जनवरी को शीघ्र दर्शनम कूपन का दर 5 सौ रुपिया रहेगा.आपको बता दें कि खास दिन को छोड़कर बाकी दिनों में शीघ्र दर्शनम कूपन का दर 250 रुपिया रहता है.नव वर्ष के अवसर पर शीघ्र दर्शनम कूपन सीमित संख्या में प्रति घण्टे के हिसाब से जारी किया जाएगा, ताकि किसी श्रद्धालु को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े,
सुरक्षा का बेहतर इंतज़ाम,अतिरिक्त पुलिस बल की होगी तैनाती
एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने बताया कि संभावित श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सभी चिन्हित प्वाइंट व रूटलाईन में दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति किया जाएगा.असामाजिक तत्वों पर विशेष नज़र रखी जायेगी।सादे लिबास में भी पुलिस कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया जाएगा.सुरक्षित वातावरण में पूजा अर्चना और जलार्पण कराया जाएगा.
प्लास्टिक और थर्माकोल मुक्त रहेगा मंदिर
उपायुक्त विशाल सागर ने बताया कि नव वर्ष का पहला दिन अपार भीड़ उमड़ेगी ऐसे में मंदिर और आसपास साफ सफाई का पूरा ख्याल रखा जाएगा.मंदिर प्रांगण के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों में थर्मोकॉल,प्लास्टिक की जगह बांस,मिट्टी और पत्तों से बने सामग्रियों के उपयोग को बढ़ावा देने में सभी को सहयोग करने का उपायुक्त नर आग्रह किया है.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा
4+