देवघर: जोर-शोर से चलाया जा रहा है वाहन चेकिंग अभियान, जानिये पीछे का कारण


देवघर (DEOGHAR): देवघर एक विश्व प्रसिद्ध तीर्थ नगरी है. पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंग यहां रहने के कारण सालों भर श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है. बाबा मंदिर के अलावा ऐसे कई पर्यटक स्थल है, जहां श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने के बाद घूमने जाते हैं. बाबा मंदिर के बाद अधिकांश श्रद्धालु बासुकीनाथ धाम भी जाते हैं. ऐसे में देवघर से श्रद्धालु आवागमन के लिए चार चक्का वाहनों का उपयोग करते हैं. लेकिन देवघर में प्रशासन और पुलिस की उदासीनता के कारण सरकार को भारी राजस्व का नुकसान हो रहा है. दरअसल देवघर में प्राइवेट नंबर की गाड़ी को व्यवसायिक रूप से बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जा रहा है. निजी वाहनों का व्यवसायिक उपयोग धड़ल्ले से हो रहा है. फिर भी इस की धरपकड़ नहीं होने से सरकारी राजस्व का नुकसान हो रहा है. अब ऐसे में जल्द ही जिला प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर पुलिस प्रशासन अभियान चलाएगी. यह बातें देवघर के सीसीआर डीएसपी आलोक रंजन ने कही है. दरअसल यातायात नियमों को शक्ति से पालन कराने के लिए सीसीआर डीएसपी की लगातार शहर के विभिन्न स्थानों पर वाहन चेकिंग अभियान जोर शोर से चलाया जा रहा है. खासकर हेलमेट चेकिंग और बगैर सीट बेल्ट बांधे वाहन चालकों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर
4+