देवघर(DEOGHAR):देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देवघर को रेल की एक बड़ी सौगात दी है.धनबाद में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मोहनपुर-हंसडीहा रेल लाइन का उदघाटन और देवघर डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन को ऑनलाइन शुभारंभ किया.इस मौके पर रेलवे द्वारा देवघर के मोहनपुर स्टेशन पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमे गोड्डा सांसद निशीकांत दुबे, देवघर विधायक नारायण दास और आसनसोल डिवीजन के डीआरएम सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।मौके पर हरि झंडी दिखाकर देवघर डिब्रूगढ़ ट्रेन को रवाना किया गया.
पढ़ें सांसद निशीकांत दुबे ने क्या कहा
वहीं सांसद निशीकांत दुबे ने कहा कि सौभाग्य की बात है कि संथाल परिणाम में पहली बार प्रधानमंत्री ने लंबी दूरी के इस ट्रेन को अपने हाथों से उदघाटन किया.यह ट्रेन कई मामलों में मिल का पत्थर साबित होगा.देवघर जिला के कई क्षेत्र से होकर यह ट्रेन गुजरेगी जहां पहली बार लोग ट्रेन देखेंगे, उन्होंने कहा कि स्ट्रेन की स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह कामाख्या होते हुए डिब्रूगढ़ जाएगी.यानी यह ट्रेन बाबानगरी से कामख्या को जोड़ने वाली होगी.इसके अलावा सांसद ने कहा कि लोकसभा के जो विरोधी प्रत्याशी है उनका मुंह बंद हो गया है.मोहनपुर-हंसडीहा रेल लाइन लगभग 38 किलोमीटर लंबी है.इसके निर्माण में 760 करोड़ रुपिया की लागत आई है.सांसद ने इसे ऐतिहासिक दिन बताते हुए कहा कि आजादी के बाद मोहनपुर, खरियादिह,हरलाटांड़, ककनी क्षेत्र के लोग पहली बार इस क्षेत्र में रेल की सिटी सुनेंगे और रेल गाड़ी को देखेंगे.
बाबाधाम से बासुकीनाथ धाम तक हेलिकॉप्टर सेवा जल्दी
बाबा नगरी देवघर में पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से बाबा बैद्यनाथ यहां विराजमान हैं.इस पवित्र नगरी में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है.जिला में कई जगहो पर मनोरम पर्यटन स्थल है जहां पर्यटक इसका आनंद लेने जाते हैं.पर्यटन को और बढ़ावा देने के अलावा श्रद्धालुओं को बाबाधाम से बासुकीनाथ धाम आने जाने में ज्यादा समय न लगे, इसके लिए बहुत जल्द हेलीकॉप्टर की सेवा शुरू होने वाली है.गोड्डा सांसद ने कहा कि हेलिकॉप्टर की सवारी का आनंद कोई भी व्यक्ति तय राशि देकर अपने परिवार के साथ या अकेले भी ले सकते है. सांसद ने बताया कि इस योजना के लिए आज टेंडर भी निकल गया है.इन्होंने कहा कि सब कुछ ठीक रहा तो बहुत जल्द यहां के आसमान में हेलीकॉप्टर की आवाज़ गूंजने लगेगी.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा
4+