देवघर: पुलिस के हत्थे चढ़े तीन कुख्यात साइबर अपराधी, 11 लाख रुपए नगद के साथ कई सामान बरामद


देवघर(DEOGHAR): देवघर पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र से तीन कुख्यात साइबर अपराधी को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है. इनके द्वारा अब तक भारत के विभिन्न राज्यों में करीब सैकड़ों लोगों को अपना ठगी का शिकार बनाया गया है. गिरफ्तार साइबर अपराधी सेलू कुमार, अभय कुमार और रोशन कुमार जसीडीह थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. इनके द्वारा देश के कोने-कोने में बैठे लोगों को फर्जी बैंक का अधिकारी बन या विभिन्न माध्यम से ठगी का शिकार बनाया जाता रहा है.
11 लाख रुपए नगद के साथ कई सामान बरामद
पुलिस ने इनके पास से 11 लाख रुपए नगद सहित 23 एटीएम, 17 फर्जी सिम, 5 मोबाइल और एक पासबुक बरामद किया है. गिरफ्तार शातिर अपराधियों द्वारा भोली-भाली लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी कर लिया जाता था. फिलहाल पुलिस इन तीनों शातिर अपराधियों से गहन पूछताछ कर इनके अन्य सदस्यों का पता लगा रही है. एक साथ मिले 11 लाख यह साबित करती है कि इनका नेटवर्क कितना तगड़ा है. इन अपराधियों द्वारा कैसे भोले भाले लोगों को अपने जाल में फंसा लिया करते हैं. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की गहन जांच पड़ताल कर मुख्य सरगना तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर
4+