देवघर(DEOGHAR): देवघर के किसानों को उनका उपज सुरक्षित रहे इसलिए मिनी कोल्ड स्टोरेज का निर्माण कराया गया.सहकारिता विभाग की ओर से लाखों रुपये की लागत से प्रत्येक प्रखंड में एक-एक मिनी कोल्ड स्टोरेज बनाया गया, लेकिन इसका संचालन नहीं होने से अब धीरे-धीरे यह कोल्ड स्टोरेज बर्बाद होने के कगार पर है. कोल्ड स्टोरेज के संचालन के लिए किसी की प्रतिनियुक्ति नहीं होने से अभी तक इसका ताला भी नहीं खुला है, यही वजह है कि इसके लाभ से किसान वंचित हैं.
अब इन बंद कोल्ड स्टोरेज का इसका फायदा चोर उठा रहे है
वहीं अब इन बंद कोल्ड स्टोरेज का इसका फायदा चोर उठा रहे है. देवघर के देवीपुर प्रखंड के धोबाना पंचायत में इसी तरह का एक कोल्ड स्टोरेज का निर्माण कराया गया, जिसमें आवश्यकता अनुसार सभी उपकरण स्थापित किए गए, लेकिन बीती रात चोरों ने कोल्ड स्टोरेज पर हाथ साफ कर लिया. अज्ञात चोरों ने जनरेटर की बैटरी, तीन AC मशीन और कई उपकरण की चोरी की और फरार हो गये.
पैक्स अध्यक्ष की ओर से एक लिखित आवेदन देवीपुर थाना को दिया गया है
वहीं चोरी होने की सूचना मिलते ही पैक्स अध्यक्ष की ओर से एक लिखित आवेदन देवीपुर थाना को दिया गया है. जिसमे अज्ञात चोरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई और सरकारी संपत्ति की चोरी हुई सामानों की बरामदगी का आग्रह किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. अब सहकारिता विभाग की ओर से जल्दी ही जिले भर में बनी इसी तरह के मिनी कोल्ड स्टोरेज का संचालन शुरू नहीं करती है तो बाकी में भी चोरों की ओर से इसी तरह की चोरी की घटना को अंजाम दिया जा सकता है.जिससे सरकारी राशि का भारी नुकसान होगा.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा
4+