देवघर (DEOGHAR) : देवघर के मोहनपुर प्रखंड के उप प्रमुख पप्पू यादव पर जानलेवा हमला किया गया. प्रखंड के छोटे बहियारी गांव निवासी पप्पू यादव की पत्नी घर पर अकेली थीं, तभी स्थानीय ग्रामीण और आसपास के गांवों के लोग घर में घुस आए और उनके साथ छेड़छाड़ करने लगे. उन्होंने उप प्रमुख की पत्नी के साथ मारपीट की और उन पर हमला करने का प्रयास किया, लेकिन वह जोर-जोर से चिल्लाने लगीं. चीख-पुकार सुनकर सभी भाग गए. कुछ देर बाद जब पप्पू यादव घर लौटे, तो उनकी पत्नी ने पूरी घटना बताई, जिससे पप्पू भड़क गए. यह जानने के बाद पप्पू उनसे मिलने गए और पूछा कि उन्होंने उनकी पत्नी के साथ ऐसा व्यवहार क्यों किया, तो उन लोगों ने उन पर हमला कर दिया.
लाठी-डंडों से पिटाई के कारण पप्पू के सिर में चोट आई है. पप्पू किसी तरह बचकर नजदीकी सरकारी अस्पताल पहुंचे. उन्हें टांके लगाए गए और आगे की जांच और इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. पप्पू यादव की पत्नी ने मोहनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराकर उचित कार्रवाई की मांग की है.
रिपोर्ट-ऋतुराज सिन्हा
4+