देवघर(DEOGHAR): कल यानी 8 मार्च को शिवरात्रि है.बाबा नगरी देवघर में महाशिवरात्रि के अवसर पर बाबा की बारात निकाली जाती है.भव्य शिव बारात को यादगार बनाने के लिए शिवरात्रि महोत्सव समिति द्वारा जोर शोर से तैयारियां की जा रही है.खास बात यह है कि इस बारात में शरीक होने देश विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते है.तम्बकासुर दैत्य,चंडालनी चुड़ैल,बेलपत्र का पेड़, बाबा मंदिर और दशानन रावण की झांकी को इस बार शिव बारात का मुख्य आकर्षण बनाया गया है.खासतौर पर तम्बकासुर की झांकी युवाओं के नशा से मुक्ति के जागरूक करेगी।इस झांकी में तम्बकासुर के एक हाथ मे सिगरेट और दूसरे हाथ मे शराब की बोतल है और यह चिता की लकड़ी पर बैठा है जो संदेश देगा कि नशा का सेवन मौत को गले लगाने से होगा.इसके अलावा धरती पर शिवलोक का एहसास कराने वाली इस महाबारात की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है.
इस साल लक्ष्मी, सरस्वती और वैष्णवी मां का जीवंत झांकी भी शामिल होगी
इस बार लक्ष्मी, सरस्वती और वैष्णवी मां का जीवंत झांकी भी शामिल होगी.इससे पहले की बारात में इन देवियों को छोड़कर सभी देवी देवताओं की झांकी रहती थी.इस महाबारात को जीवंत बनाने के लिए कलाकार पूरे साल भर तैयारी करते है.यही वजह हे कि बारात की शोभा बढ़ाने और इसकी एक झलक पाने के लिए देश-विदेश से लाखो की संख्या में श्रद्धालु देवघर पहुंचते हैं.पुरे शहर को रंग-बिरंगी बिजली की रोशनी से आकर्षक ढंग से सजाया गया है.इस बार आयोजन समिति द्वारा राममय माहौल में बारात निकालने की मंदिर व्यवस्था की गयी है.
130 कैमरों की नज़र में रहेगी शिव बारात
इस महाबारात में लाखों लाख की भीड़ जुटने की उम्मीद की जा रही है.विशेष बात यह है कि सभी समुदाय और संप्रदाय के लोग इस महाबारात में शरीक होते है.जिला उपायुक्त विशाल सागर ने बताया कि शिव बारात में शामिल होने से पहले सभी बाबा मंदिर में पूजा अर्चना और जलाभिषेक करने पहुचते है.कल सावन की सोमवारी जैसा भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए मंदिर सहित पूरे रूट लाइन में दंडाधिकारी,पुरूष और महिला पुलिस बल कर दी गई है.जिला प्रशासन श्रद्धालुओं को मूलभूत सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए तत्पर है.
शीघ्र दर्शनम के लिए 250 की जगह 500 रुपिया दर निर्धारित किया गया है
कल बाबा मंदिर में सिर्फ शीघ्र दर्शनम कूपन के अलावा वीआईपी, वीवीआइपी और ऑउट ऑफ टर्न पूजा पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा.वहीं शीघ्र दर्शनम के लिए 250 की जगह 500 रुपिया दर निर्धारित किया गया है.उपायुक्त विशाल सागर ने बताया कि शिव बारात में भी सभी संभावित स्थानों पर दंडाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी.सादे लिबास में भी पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी.उपायुक्त ने बताया कि शिव बारात में लाखों लाख की भीड़ को नियंत्रित और निगरानी के लिए 130 कैमरों से नज़र रखी जायेगी ताकि प्रशासन की नज़र सब पर हर गतिविधि पर बनी रहे.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा
4+