पटना (TNP Desk) : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार सुबह दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. आज वह यूनाइटेड किंगडम यानी ब्रिटेन के लिए वहां से प्रस्थान करेंगे. एक सप्ताह के लिए विदेश दौरे पर जा रहे हैं. इससे पहले आज पटना से दिल्ली के लिए मुख्यमंत्री रवाना हुए. विदेश जाने के लिए पिछले दिनों ही उन्होंने पटना स्थित रीजनल ऑफिस में जाकर अपना पासपोर्ट रिन्यूअल कराया था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 7 मार्च से 14 मार्च तक विदेश दौरे पर रहेंगे.
आधुनिक साइंस सिटी का दौरा करेंगे सीएम नीतीश
बताया जा रहा है कि ब्रिटेन में वह सबसे पहले स्कॉटलैंड जाएंगे. जहां आधुनिक साइंस सिटी का दौरा करेंगे. विदेश जाने से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 5 मार्च को विधान परिषद चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. बिहार में विधान परिषद की खाली हो रही 11 सीटों के लिए नामाकंन हुआ. संख्या बल के हिसाब से जदयू के खाते में दो सीटें आई. मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना नामांकन दाखिल किया. विधान परिषद सदस्य के तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आगामी 6 मई तक कार्यकाल है. विधान परिषद के जिन सदस्यों का कार्यकाल पूरा होनेवाला है. उसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन, कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा, हम नेता संतोष कुमार सुमन, भाजपा नेता मंगल पांडेय, राजद नेता रामचंद्र पूर्वे, जदयू नेता खालिद अनवर व रामेश्वर महतो और भाजपा नेता संजय पासवान शामिल हैं.
एनडीए में शीट शेयरिंग को लेकर फंसा पेच
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बिहार में सभी पार्टियों ने काम करना शुरू कर दिया है. इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर लगभग बात बन गई है. लेकिन एनडीए में पेच फंस गया है. अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इंतजार कर रहे थे कि शीट शेयरिंग का मामला सुलझ जाये, लेकिन ऐसा हो नहीं सका. सीएम नीतीश पिछले सप्ताह ही ब्रिटेन जाने वाले थे लेकिन ऐसा नहीं हो पाने के कारण अब वे विदेश दौरे पर निकल गए हैं. वहीं बिहार में कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है कि क्या सीट शेयरिंग में देरी होने के कारण नीतीश कुमार नाराज हो गए हैं. हालांकि इस मामले पर जदयू की ओर से कोई बयान नहीं आया है.
बीजेपी के शीर्ष नेताओं के साथ मुलाकात कर सकते हैं सीएम नीतीश
कहा जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सीट बंटवारे पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली में बीजेपी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं. इस दौरान बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार पर भी चर्चा हो सकती है. वहीं बिहार में एनडीए में शामिल अन्य दल भी ऊहापोह की स्थिति में है. अब देखने वाली बात होगी कि कब सीट शेयरिंग का फार्मूला सुलझेगा.
4+