देवघर (DEOGHAR): आज विद्या की अद्धिषदात्री माँ सरस्वती की पूजा अर्चना देवघर में धूमधाम से मनाई जा रही है. इसी कड़ी में जिला का प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान डिवाइन पब्लिक स्कूल में भी विधि विधान से माँ सरस्वती की पूजा अर्चना की गई. पूजन में स्कूली छात्रों के अलावा इनके अभिभावक और शिक्षकगण शामिल हुए.
निदेशिका ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना माँ शारदे से की
माँ सरस्वती की पूजा विद्या के लिए छात्र छात्राएं करते है ताकि उन्हें इतनी विद्या मिल सके जिससे वे अपने पैरों पर खड़ा हो सके. डिवाइन पब्लिक स्कूल की निदेशिका ममता किरण ने माँ सरस्वती से बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए माँ से सभी बच्चों को ऊंची मुकाम और भरपूर ज्ञान देने की कामना की. निदेशिका ममता किरण ने बताया कि आज देवघर में विराजमान बाबा बैद्यनाथ का तिलकोत्सव भी मन रहा है और माँ शारदे की पूजा भी हो रही है ऐसे में भोलेनाथ और माँ शारदे सभी का मनोकामना पूर्ण करे इसकी भी कामना की.
बच्चों द्वारा स्कूल परिसर में लगाया गया मेला
नंदन पहाड़ स्थित डिवाइन पब्लिक स्कूल में आज सरस्वती पूजा के अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा एक मेला लगाया गया है जहां खाने पीने के अलावा, खेल, व्यापार और ज्ञानवर्धन के लिए कई स्टॉल लगाए गए है. विद्यालय द्वारा कल माँ के प्रतिमा का विसर्जन धूमधाम से किया जाएगा.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
4+