देवघर(DEOGHAR):संताल परगना में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नही है.इन खिलाड़ियों को एक उचित प्लेटफार्म की आवश्यकता है.बैडमिंटन के क्षेत्र में प्रतिभावान खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने के लिए संताल परगना बैडमिंटन चैंपियनशिप की शुरुआत आज देवघर के इंडोर स्टेडियम में की गई.तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता का उदघाटन झारखंड बैडमिंटन एसोसिएशन के पूर्व सदस्य और देवघर के गणमान्य युधिष्ठिर राय ने किया.इस प्रतियोगिता में पूरे संताल परगना प्रमंडल से लगभग 190 महिला पुरुष खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.
पढ़ें खेल प्राधिकरण के सचिव आशीष झा ने क्या कहा
देवघर खेल प्राधिकरण के सचिव आशीष झा ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिता कई वर्षों के बाद देवघर में आयोजित की गई है.इससे पहले दुमका में आयोजित होती थी.इन्होंने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिता का उद्देश्य अच्छे अच्छे खिलाड़ियों के खेल को देख अन्य खिलाड़ी उनसे सीखे.वहीं उद्घाटनकर्ता युधिष्ठिर राय ने कहा कि बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा, ताकि ये खिलाड़ी अपनी पहचान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बना सके.
देवघर में आयोजित हो सकता है राष्ट्रीय स्तर की बैडमिंटन चैंपियनशिप
जिला खेल प्राधिकरण के सचिव आशीष झा ने बताया कि यह पहला मौका है जब संताल परगना प्रमंडल स्तरीय ऐसी टूर्नामेंट में इतनी बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने भाग लिया है.इन्होंने बताया कि सब कुछ ठीक रहा तो आगामी फरवरी माह में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता देवघर में आयोजित हो सकती है.राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता को आयोजित करने के लिए हर स्तर पर बात चल रही है.इन्होंने उम्मीद जताई है कि देवघर के लोगो को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के बैडमिंटन खिलाड़ी के खेल को देखने का मौका फरवरी में अवश्य मिलेगा.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा
4+