देवघर(DEOGHAR): देश के गृहमंत्री अमित शाह का संभावित देवघर दौरा 4 फरवरी को है. इसको लेकर भाजपा ने तैयारी भी शुरू कर दी है. आज एक निजी होटल में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी की मौजूदगी में जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में जिलाध्यक्ष नारायण दास, पूर्व मंत्री और सारठ विधायक रणधीर सिंह सहित जिला कार्यसमिति के पदाधिकारी मौजूद रहे.
विजय संकल्प महारैली को गृह मंत्री करेंगे संबोधित
अमित शाह के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने बताया कि 4 फरवरी को वे देवघर आएंगे और बाबा मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद वे जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया में बनने वाले इफको द्वारा नैनो फर्टिलाइजर प्लांट का शिलान्यास करेंगे और वहीं पर संताल परगना फतह करने के लिए वे विजय संकल्प महारैली को संबोधित करेंगे. पार्टी द्वारा आयोजित इस सभा में संताल परगना की जनता की भागीदारी रहेगी. उनके कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए और विजय संकल्प महारैली में शामिल होने के लिए प्रदेश अध्यक्ष, विधायक दल के नेता तथा विधायक और सांसद अभी से ही संथाल परगना क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं. इनके द्वारा गृहमंत्री के शासनकाल में अमित शाह के द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी जाएगी ताकि आम जनता गर्मजोशी से उनका अभिनंदन कर सके.
अमित शाह के स्वागत में लोगों का होगा महाजुटान
प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि जब से अमित शाह गृह मंत्री बने हैं. तब से देश में चारों तरफ शांति का माहौल है, कहीं भी सीरियल ब्लास्ट जैसी घटनाएं नहीं घटी है, जो भाजपा से पूर्व वाली सरकार में आए दिन सुनने को मिलता था. उन्होंने कहा कि अमित शाह के स्वागत में लोगों का महाजुटान होगा और वहीं से संताल फतह करने का सभी कोई संकल्प लेंगे.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर
4+