धनबाद (DHANBAD) : बुरे दौर से गुजर रहे धनबाद को एक सुखद सूचना मिली है. धनबाद के SNMMCH में सीटें बढ़ा दी गई है. 50 से बढ़ाकर सीटों की संख्या 100 करने का पत्र निर्गत कर दिया गया है. नेशनल मेडिकल कमीशन की अनुमति के बाद लेटर जारी हो गया है. बहुत पहले SNMMCH में 100 सीटों पर एमबीबीएस की पढ़ाई होती थी. लेकिन बाद में इसमें कटौती कर दी गई. इसको लेकर कई पत्राचार हुए ,कई बार नेशनल मेडिकल कमिशन की टीमों ने धनबाद पहुंच कर जांच पड़ताल की, सुविधाएं बढ़ाने का निर्देश दिया. उसके बाद भवन निर्माण के कार्य शुरू किए गए. कुछ अध्यापकों की भी नियुक्ति हुई. धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने भी सीट बढ़ाने के लिए पत्राचार किया था.
1970 में स्थापित हुआ था मेडिकल कॉलेज
धनबाद में 1970 के आसपास पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की स्थापना हुई थी. स्थापना काल के कुछ दिनों बाद तक तो सब कुछ ठीक-ठाक रहा, लेकिन बाद में कॉलेज पर मान्यता रद्द होने की तलवार लटकने लगी. पहले मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया कॉलेज की व्यवस्थाएं सुधारने का निर्देश देता रहा. बाद में जब नेशनल मेडिकल कमिशन हुआ तो भी निर्देश मिलते रहे. कॉलेज में 100 सीटों पर नामांकन होता था, लेकिन सुविधाओं में कमी के कारण इसे घटाकर 50 कर दिया गया था. वर्तमान झारखंड सरकार ने इस कॉलेज का नाम पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल से बदलकर शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल कर दिया है.
रिपोर्ट : सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+