देवघर(DEOGHAR):मकर संक्रांति के साथ साथ रविवार का आनंद देवघर के चिकित्सकों ने खूब उठाया.दिघरिया पहाड़ के मैदान में एम्स और आईएमए के चिकित्सक और पदाधिकारियों ने दो दो हाथ आजमाया.दअरसल एक मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया.रोमांचित करने वाले इस मैच में एम्स की टीम ने 2 बॉल शेष रहते मैच को जीता.
दवाई लिखने वाले हाथों में आज बैट और बॉल देखने को मिला
रोजमर्रा की जिंदगी में मरीजों को देखकर उन्हें स्वस्थ रखने के लिए धरती के भगवान कहे जाने वाले चिकित्सक आज दूसरे रूप में दिखे, दवाई लिखने वाले हाथों में आज बैट और बॉल देखने को मिला.देवघर एम्स और आईएमए के बीच हुए मैत्री क्रिकेट मैच में आईएमए की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया.16 ओवर के इस मैच में डॉ अभिषेक द्वारा 31 रन और डॉ शानमुगम के 29 रन की बदौलत आईएएम ने 3 विकेट खोकर 133 रन बनाए.एम्स देवघर की टीम 134 रन का पीछा 2 गेंद शेष रहते हासिल कर ली.
मैच का आनंद और दही चूड़ा का भोज
वहीं एम्स की ओर से डॉ अमिय का 41 और डॉ निखिल का 38 रन का योगदान रहा.इस मैत्री में मैन ऑफ द मैच डॉ अमिय वही बेस्ट बैट्समैन डॉ निखिल,बेस्ट बॉलर डॉ संजय और बेस्ट फील्डर डॉ शानमुगम के खिताब से नवाजा गया.विजेता और उप विजेता टीम को ट्रॉफी दी गयी.मैच समाप्ति के बाद सभी चिकित्सकों ने दही, चूड़ा तिलकुट और आलूदम की सब्जी का आनंद उठाया.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा
4+