देवघर: भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री और राजमहल के विधायक अनंत ओझा ने हेमंत सोरेन सरकार को आड़े हाथ लिया है. देवघर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन्होंने हेमंत सोरेन सरकार पर राज्य का विभाजन करने, बांग्लादेशी को घुसपैठ करवाने, तुस्टीकरण की राजनीति करने के साथ साथ कई गंभीर आरोप लगाए हैं. अनंत ओझा ने कहा कि पिछले तीन वर्षों में यह सरकार सिर्फ भ्रष्टाचार में लिप्त रही और राज्यवासियों को सिर्फ ठगने का काम किया. चुनावी घोषणा पत्र से हटकर यह सरकार काम कर रही है. इस सरकार में रोजगार मांगने वालों पर लाठियां बरसायी जाती है. पिछले तीन वर्षों में इस सरकार ने नौजवान, मजदूर, किसान, महिलाएं की स्तिथि त्राहिमाम जैसी बना दी है. इस सरकार ने अपने अब तक के कार्यकाल में आदिवासियों का शोषण, दलितों पर अत्याचार किया है. बांग्लादेशी घुसपैठियों के कारण पाकुड़, साहेबगंज ही नही पूरे संताल परगना में चरमपंथी विचार को बढ़ावा दिया जा रहा है. जिसके परिणाम भी रुबिका हत्याकांड सहित अन्य में देखने को मिल रहा है.
“राज्य में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ गई”
अनंत ओझा ने कहा कि पिछले तीन वर्षों के इस हेमंत सरकार में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ गई है. राज्य में कानून का खौंफ नही रहने के कारण 5 हज़ार से अधिक बलात्कार, 5258 हत्या, 28234 चोरी, 1978 डकैती और 4485 अपहरण के मामले सामने आए हैं. भ्रष्टाचार इतना चरम पर है कि 5 लाख नौकरी देने की घोषणापत्र जारी करने वाली यह सरकार अब तक मात्र 357 को ही रोजगार उपलब्ध करा पाई है. अनंत ओझा ने कहा कि राज्य का विभाजन करने वाली इस सरकार को भाजपा खदेड़ कर रहेगी. आज के कार्यक्रम में स्थानीय विधायक सह भाजपा जिलाध्यक्ष नारायण दास सहित पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद रहे.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर
4+