देवघर(DEOGHAR):झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की रिहाई को लेकर देवघर में झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम आयोजित किया गया.जेएमएम नेताओं ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री को केंद्र सरकार के दबाव में ईडी की ओर से कार्यवाही की गई है.जब तक हेमंत सोरेन की रिहाई नही होती है तब तक झामुमो का आंदोलन हमलोग जारी रहेगा.
कल से प्रखंड कार्यालय और पंचायतों में अलग अलग माध्यमों से आंदोलन किया जाएगा
वहीं जेएमएम पार्टी का कहना है कि आज उपवास कार्यक्रम के बाद कल से प्रखंड कार्यालय और पंचायतों में अलग अलग माध्यमों से आंदोलन किया जाएगा.हेमंत सोरेन के खिलाफ जो कार्यवाई ईडी की ओर से हो रही है उसे लोगों बीच बताने का काम किया जाएगा.
पूर्व मुख्यमंत्री की लोकप्रियता को देखते हुए केंद्र सरकार के इशारों पर कार्यवाही की गईं हैं
जेएमएम नेताओं ने कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री की लोकप्रियता को देखते हुए केंद्र सरकार के इशारों पर इस तरह की कार्यवाही की गईं हैं, लेकिन जेएमएम इसके खिलाफ डटकर खड़ा रहेगा, और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के साथ हुए अन्याय के खिलाफ आंदोलन करता रहेगा.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा
4+