देवघर (DEOGHAR) : देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर गोलीबारी की घटना सामने आई है. जिले के थाना क्षेत्र के सरसा गांव में जमीन के विवाद में एक युवक ने दूसरे युवक पर गोली चला दी. जिससे सामने वाला एक युवक की पेट में गोली लग गई. घटना की जानकारी मिलते ही मोहनपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आनन-फानन में घायल युवक को परिजनों के साथ सदर अस्पताल इलाज के लिए भेजा और इस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई.
भाई ने लगाया आरोप
अस्पताल में तैनात ऑन ड्यूटी चिकित्सक के द्वारा युवक को लगी गोली निकालने कक प्रयास किया जा रहा है. घटना के संबंध में घायल युवक संजय सिंह का भाई अर्जुन प्रसाद ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर जान मारने की नियत से पेट में गोली मारी गई है. घटना की जानकारी मिलते ही मोहनपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आनन-फानन में घायल युवक को परिजनों के साथ सदर अस्पताल इलाज के लिए भेजा और इस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. देवघर में इन दिनों भूमि विवाद को लेकर लगातार जिला के विभिन्न क्षेत्रों में गोलीबारी जैसी घटना घट रही है. जिस पर लगाम लगाना बहुत जरूरी है.
रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर
4+