देवघर(DEOGHAR): लोकसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा के बाद देवघर जिला प्रशासन शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव संपन्न कराने के लिए कमर कस ली है.हालांकि देवघर गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में आता है और यहां सबसे अंतिम चरण यानी 1 जून को मतदान होना है.जिला का देवघर और मधुपुर विधानसभा पूरी तरह गोड्डा लोकसभा के अधीन आता है.जबकी जिला का सारठ विधानसभा क्षेत्र दुमका लोकसभा क्षेत्र में आता है,साथ ही देवघर का सारवां और सोनारायठाढ़ी प्रखंड दुमका जिला के जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र में आता है.चुनाव की घोषणा के बाद जिला उपायुक्त सह निर्वाचन पदाधिकारी विशाल सागर ने बताया कि जिला की जनसंख्या 18 लाख 37 हज़ार 560 है.इनमें 11 लाख 3 हज़ार 263 मतदाता है जिनमे 5 लाख 73 हज़ार 257 पुरुष,5 लाख 29 हज़ार 997 महिला और 9 थर्ड जेंडर मतदाता है.1245 मतदान केंद्रों पर अपना अपना मताधिकार का प्रयोग करेंगे.जिला में 149 बूथ अतिसंवेदनशील है.
1 अप्रैल 2024 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले भी इस बार कर सकते हैं मतदान
जिनकी उम्र 1 अप्रैल 2024 को 18 वर्ष पूर्ण हो गया है तो वैसे युवक युवती अपना पहला मतदान इसी लोकसभा चुनाव में कर सकते है।इसके लिए आपको एक फॉर्म भर कर अपने blo को देना होगा.इसके लिए 10 अप्रैल से चुनाव आयोग के निर्देश पर विशेष कैम्प आयोजित कर नए मतदाता को जोड़ा जा रहा है.14 मई तक नए मतदाता का नाम मतदाता सूची में जुट सकता है।डीसी विशाल सागर ने बताया कि पिछले 3 दिनों में लगभग 2500 नए मतदाताओं ने अपना अपना फॉर्म भरा है.
ECI टेक्नोलॉजी का बेहतरीन उपयोग करेगी
निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से चुनाव करवाना चुनाव आयोग की प्राथमिकता होती है.इस बार चुनाव आयोग ने टेक्नोलॉजी का पूरा उपयोग कर रही है.जिला निर्वाचन पदाधिकारी विशाल सागर ने कहा कि इस बार जीपीएस ट्रेकिंग वाहन के माध्यम से बूथ और स्ट्रांग रूम में evm को भेजा जाएगा.जिसकी मोनिटरिंग कंट्रोल रूम से लगातार की जाएगी.ECI टेक्नोलॉजी के माध्यम से विभिन्न पोर्टल पर कैंडिडेट एफिडेविट, know your कैंडिडेट इत्यादि को उपलब्ध करा कर आम जनता के बीच रखेगी.ताकि मतदाता अपने अपने कैंडिडेट के बारे में सारी जानकारी प्राप्त कर सके.
मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई कार्यक्रम का होगा आयोजन
देवघर जिला में शत प्रतिशत मतदान को लेकर प्रशासन द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करेगी।इसके तहत आगामी 15 अप्रैल को ब्लड डोनेशन कैम्प,18 को साइंस एंड टेक्नोलॉजी प्रदर्शनी, वृक्षारोपण कार्यक्रम, नए मतदाता evm का कैसे उपयोग करें इत्यादि कार्यक्रम चलाकर शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करवाने की कोशिश करेगी. अधिसूचना जारी होने के बाद जिला में गठित विभिन्न कोषांगों द्वारा अवैध शराब, आर्म्स,नकद आवागमन पर पैनी नज़र बनाते हुए कई कार्यवाही भी की है.पुलिस द्वारा भी विभिन्न लंबित मामले में असामाजिक तत्वों पर नकेल कसी गई है.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा
4+