देवघर (DEOGHAR) : शारदीय नवरात्र के सप्तमी तिथि से पूजा पंडाल, मंदिरों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा का पट खुल जाता है. तब मां दुर्गा के दर्शन के लिए भक्तों का सिलसिला पूजा पंडाल या मंदिरों में शुरू हो जाता है. दुर्गा पूजा में किसी भी स्थान पर आमलोगों को कोई परेशानी न हो इसके लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. देवघर परिसदन में जिला के डीसी विशाल सागर और एसपी अजित पीटर डुंगडुंग द्वारा संयुक्त संवाददाता सम्मेलन का आयोजन कर जिला प्रशासन की रणनीति और तैयारी की जानकारी दी गई.
सभी पूजा पंडाल में नियम का नही होगा उल्लंघन
देवघर उपायुक्त विशाल सागर ने जानकारी दी है कि इस वर्ष सभी पूजा पंडालों में सभी संभावित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने का आग्रह किया गया है.साथ ही अग्निशमन से संबंधित उपकरण,अस्थायी विद्युत कनेक्शन,वोलेंटियर को पहचान पत्र के साथ प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया है.इसके अलावा लाउड स्पीकर को समय अनुसार बजाने का भी निर्देश दिया गया है.खासकर वोलेंटियर को फर्स्ट एड का प्रशिक्षण देने का भी निर्देश दिया गया है.सभी पूजा समितियों को स्वच्छता को अपनाने में प्रशासन का सहयोग करने का भी निर्देश दिया गया है.डीसी ने बताया कि इस बार से एक नई पहल शुरू करने का प्रयास किया जाएगा.
अस्थाई तालाबों में मां की प्रतिमा का विसर्जन का किया गया आग्रह
इसके साथ ही पूजा समितियों से आग्रह किया गया है कि पर्यावरण की सुरक्षा और नदियों को दूषित होने से बचाने के लिए मां की प्रतिमा को पारंपरिक नदी या तालाब में विषर्जन नही करने के वजाय प्रशासन द्वारा निर्मित अस्थाई विसर्जन घाटों पर करने का भी आग्रह किया गया है. डीसी ने बताया कि किसी भी तरह की समस्या या अन्य बातों के लिए जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम से बात किया जा सकता है. देवघर अनुमंडल के लिए 06432235719 और मधुपुर अनुमंडल क्षेत्र के लिए 7257998798 को जारी किया गया है. डीसी विशाल सागर ने उम्मीद जताई है कि प्रशासन के आग्रह को पूजा समिति द्वारा अवश्य स्वीकार किया जाएगा.
सुरक्षा के लिए बनाई गई पूरी रणनीति
दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस हर भक्तों सहित आमलोगों की सुरक्षा के लिए पूरी रणनीति तैयार कर ली है.जिला के एसपी अजित पीटर डुंगडुंग ने बताया कि पूरे जिला के संभावित स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के अलावा भीड़-भाड़ के क्षेत्रों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है.शक्ति महिला कमांडो द्वारा 5 स्कूटी पर दो की संख्या में सवार और सादे लिबासों में भी महिला पुलिसकर्मी द्वारा महिलाओं की सुरक्षा की व्यवस्था की गई है.पैदल पुलिस गश्ती दल भी लगातार सभी जगह पालियों में अपना कार्य करेगी.10 पॉइंट को चिन्हित कर सीसीटीवी से गतिविधियों की जानकारी ली जा रही है.
300 व्यक्तियों को किया गया चिन्हित
एसपी ने बताया कि जिला भर के 300 ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित किया गया है. जिनका लगातार आपराधिक मामलों या अन्य में पुलिस के समक्ष आ रहा है.इन सभी के ऊपर सीआरपीसी का सेक्शन 110 (ई) के तहत कार्यवाई की जा रही है.इनलोगों को बांड डाउन किया जा रहा है.सभी की सुरक्षा और ज़ीरो वारदात पर पुलिस अपना काम कर रही है.एसपी अजित पीटर डुंगडुंग ने उम्मीद जताई है कि इस बार का दुर्गा पूजा में किसी प्रकार की कोई घटना घटित नही होगी.
रिपोर्ट. ऋतुराज सिन्हा
4+