देवघर (DEOGHAR) : भारत के केरल में पिछले दिनों एक महिला में कोरोना के नए वैरिएंट मिलने के बाद देश भर में सनसनी फैल गई है. यह नया वेरिएंट JN.1 है. उसके बाद से लोगों की चिंता बढ़ गई है. सतर्कता ही इसका बचाव है. इसको लेकर देवघर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गई है. जिला उपायुक्त विशाल सागर ने मास्क,सेनेटाइजर, 2 गज की दूरी और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के अलावा स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट कर दिया है.
विश्व प्रसिद्ध तीर्थ नगरी होने के कारण संक्रमण फैलने की संभावना ज्यादा
देवघर एक विश्व प्रसिद्ध तीर्थ नगरी है. यहाँ प्रतिदिन हजारों हज़ार की संख्या में लोग देश-विदेश से आते रहते हैं।इसी को ध्यान में रखते हुए जिला उपायुक्त विशाल सागर द्वारा जानकारी दी गई है कि देश मे कोरोना (कोविड-19) के मामलों में वृद्धि और इसके सब वेरिएंट 'जेएन-1' का मामला सामने आने के बाद सभी को सावधानी और सतर्कता बरतने की आवश्यकता हैं. उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा है कि वर्तमान में अपने घरों से बाहर निकलते समय मास्क का उपयोग अवश्य करें। सबसे महत्वपूर्ण सेनेटाइजर के साथ साफ-सफाई पर विशेष रूप से ध्यान रखते हुए सामाजिक दूरी का अनुपालन अवश्य सुनिश्चित करें.
स्वास्थ्य विभाग को उपायुक्त ने दिया आवश्यक निर्देश
कोविड-19 के नए वेरिएंट को देखते हुए उपायुक्त ने एक रणनीति के तहत स्वास्थ्य विभाग, जिला व प्रखंड स्तर के संबंधित अधिकारियों को विस्तृत दिशा निर्देश का प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. साथ ही उपायुक्त ने मामलों का जल्द पता लगाने के लिए सभी स्वास्थ्य सुविधाओं में इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी (आईएलआई) और गंभीर तीव्र श्वसन बीमारी (एसएआरआई) के जिला आधारित मामलों की नियमित आधार पर निगरानी और प्रतिवेदन करने का निर्देश दिया है. साथ ही इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारियों को लेकर उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग को विशेष टीम का गठन कर आवश्यक सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. आगे जिले में कोविड-19 जांच दिशानिर्देशों के अनुसार पर्याप्त परीक्षण सुनिश्चित करने और आरटी-पीसीआर और एंटीजन जांच की अनुशंसित हिस्सेदारी बनाए रखने का निर्देश दिया गया है।उपायुक्त ने सभी से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है,बस सावधान व सतर्क रहने की जरूरत है.
4+