देवघर(DEOGHAR):सीएम हेमंत सोरेन ने अपनी पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन के साथ देवघर के बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना की. दोनों ने राज्य और राज्यवासियों के सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की. इसके पहले, सीएम को स्थानीय जिला प्रशासन द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया. बताया जा रहा है कि कल सीएम और कल्पना ने गिरिडीह के मारांग बुरु दिशोम मांझी थान में पूजा की थी .
शुक्रवार को गिरीडीह पहुंचे थे सीएम
मांझी थान में पुजारी चांदोलाल टुडू ने पारंपरिक संथाली तरीके से पूजा अर्चना करवाई. पूजा के दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य की उन्नति की कामना की. इसके बाद हेमंत सोरेन ने पुजारियों और आदिवासी महिलाओं के साथ कुछ पल के लिए बैठक कर स्थानीय मुद्दों पर चर्चा की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने मांझी थान के बाहर पहाड़ पर पौधारोपण किया. इसके बाद हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन मधुबन के क्षेत्रपाल भोमिया जी बाबा मंदिर पहुंचे और दर्शन किया.
आपको बता दे मारांग बुरु दिशोम मांझी थान के प्रति संथाल समाज की विशेष आस्था है. कहा जाता है कि संथाल समाज के लोग जब भी कुछ करते हैं तो दिशोम मांझी थान को स्मरण करते हैं. जब हेमंत सोरेन जेल में बंद थे तब उनकी पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन यहां 4 मार्च को पहुंची थी. यहां पूजा और मन्नत मांगने के बाद कल्पना सोरेन गिरिडीह में झामुमो के स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुईं थीं और राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी. इस स्थान को काफी प्रतिष्ठित माना जाता है और संथाल समाज के लोगों के अटूट विश्वास से जुड़ा हुआ है .
4+