देवघर(DEOGHAR):झारखंड के लिए 2024 चुनावी वर्ष है.इस साल यहां लोकसभा के अलावा विधानसभा का भी चुनाव होना है.ऐसे में सभी पार्टी अपने कार्यकर्ताओं के साथ संगठन को मजबूत बनाने की ओर लग गयी है.इसी को ध्यान में रखते हुए सारठ विधानसभा क्षेत्र के विधायक रंधीर सिंह अपने सहरजोरी आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर कई मुद्दों पर चर्चा की.
फिर से दुमका लोकसभा और सारठ विधानसभा क्षेत्र भाजपा की झोली में होगी-रंधीर
देवघर जिला का सारठ विधानसभा क्षेत्र दुमका लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है.इस विधानसभा क्षेत्र का कुछ भाग जामताड़ा जिला के करमाटांड़ प्रखंड में भी पड़ता है.आगामी लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा का चुनाव दोनो जगह भाजपा फिर से जीते इसपर रणनीति बनाई जा रही है.सारठ के बीजेपी विधायक रंधीर सिंह ने अपने आवास के समीप कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई.इस बैठक के माध्यम से रंधीर सिंह ने कार्यकर्ताओं के बीच जोश भरते हुए संगठन को और मजबूत बनाने के लिए घर घर जा कर मोदी सरकार की योजनाओं को बतलाने का काम सौंपा. बीजेपी विधायक ने कहा कि क्षेत्र के युवकों को बीजेपी पार्टी में शामिल कर युवाओं को पार्टी के कार्यो में लगाया जाएगा.
2024 में झारखंड की वर्तमान सरकार की विदाई तय
युवाओं को बीजेपी से जोड़कर पार्टी की नीतियों से अवगत कराते हुए उनके हांथो को मजबूत किया जाएगा.सारठ विधायक रंधीर सिंह ने नव वर्ष के उपलक्ष्य में अपने क्षेत्र स्थित फुलजोड़ी पहाड़ पर कार्यकर्ताओं के साथ पिकनीक बनायेंगे.झारखंड की वर्तमान सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पिछले चार सालों में यह सरकार लूट खसोट कर राज्य को खोखला बना दी है.भ्रष्टाचार का खेल बदस्तूर जारी है.ऐसे में राज्य की जनता ने मन बना लिया है कि इस सरकार को उखाड़ फेंकना है.जिसका 7 जनवरी को फुलजोड़ी पहाड़ से कार्यकर्ताओं के साथ पिकनीक मनाने के बाद बिगुल फूंक दिया जाएगा.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा
4+