देवघर(DEOGHAR): देवघर में 52 वर्षीय बुजुर्ग द्वारा चोरी किया जाता है. रीतलाल दास नामक 52 वर्षीय इस कुख्यात चोर के ऊपर विभिन्न थानों में कई मामले भी दर्ज हैं. दरअसल मधुपुर थाना क्षेत्र के भोक्ता छोरांट गांव में बीते 9 जनवरी को नीतीश कुमार के आम बगीचा स्थित कच्चे मकान में चोरों द्वारा वृहद पैमाने पर सामानों की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. पीड़ित द्वारा स्थानीय थाना में मामला दर्ज करने के बाद पुलिस द्वारा तत्परता से छानबीन की गई. इसी क्रम में रीतलाल दास को गिरफ्तार किया गया. इसकी निशानदेही पर मधुपुर से अरविंद कुमार यादव और गिरिडीह के जमुआ से विकास दास को गिरफ्तार किया गया.
कई सामान बरामद
विकास दास की गिरफ्तारी यह साबित करती है कि देवघर में अंतर जिला चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. पूरी जानकारी देते हुए मधुपुर एसडीपीओ विनोद रमानी ने बताया कि गिरफ्तार चोर के पास से चोरी की गई इनवर्टर, यूपीएस, पंप सेट, सेक्शन पाइप, इंडक्शन चूल्हा, गैस सिलेंडर इत्यादि बरामद किए गए हैं. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार चोरों से गहन पूछताछ कर इसके अन्य रैकेट की जानकारी ले रही है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर
4+