टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-बरसात के इस मौसम में डेंगू, डायरिया और चिकनगुनिया का खतरा बढ़ जाता है. झारखंड में भी डेंगू-चिकनगुनिया से पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. प्रदेश में डेंगू से संक्रमितों की संख्या 809 हो गई है . राज्य में हर दिन तकरीबन 15 से 20 लोग इसके शिकार बन रहें हैं. सबसे ज्यादा केस लोहनगरी जमशेदपुर में देखने को मिले रहे हैं, जहां डेंगू से पीड़ितों की संख्या 500 के पार चली गई है. लगातार डेंगू के पांव पसारने से लोगों की चिंता बढ़ गई है. क्योंकि डेंगू से मरीजों की जान भी चली जाती है. ये एक जानलेवा बीमारी है.
रांची में भी डेंगू का बढ़ता दायरा
राजधानी रांची में भी डेंगू के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. बताया जा रहा है कि डेंगू के चलते कोतवाली थाने के पुलिसकर्मी भी संक्रमित हो गये हैं. 8 पुलिसकर्मियों में से 3 डेंगू से पार पा चुके हैं . सूचना के मुताबिक कई और थाने के पुलिसकर्मियों में भी संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. वही, राजधानी के इरगू टोली, हिंदपीढ़ी, अपर बाजार, नवा टोली, रातू रोड, मधुकम, जमुना नगर, डोरंडा, बरियातू सहित अन्य क्षेत्रों से भी पॉजिटिव केस मिल चुके हैं. कुछ घरों में तो लोग खुद से दवा ले रहे हैं, जबकि कुछ अस्पतालों में भर्ती हैं.
झारखंड में डेंगू के मरीजों की संख्या 800 पार
झारखंड में डेंगू से पीडितों की संख्या बढ़कर 809 हो गई है. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है . सबसे ज्यादा मरीजों की संख्या जमशेदपुर में है. जहां 500 से ज्यादा केस देखने को मिले हैं. वही साहिबगंज में 114 लोग डेंगू से संक्रमित है. राज्य में तीसरे नंबर पर राजधानी रांची है, जहां डेंगू के मरीजों की संख्या 64 है. वही सरायकेला में 40 लोग संक्रमित इस बीमारी से हुए हैं.
4+