जमशेदपुर: टेल्को में गंदगी से परेशान लोग पहुंचे DC ऑफिस, उठाया सवाल कैसी है ये ग्रीन सिटी


जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर स्वच्छ और सुंदर शहर है. इस शहर को लोग ग्रीन सिटी के नाम से जानते हैं. टाटा कंपनी की साफ- सफाई के कारण यह शहर ग्रीन सिटी बन चुका है. लेकिन टाटा कंपनी के ही दूसरे इलाके टेल्को मे गंदगी का अंबार लगा है. टाटा मोटर कंपनी के कमांड एरिया के खड़ंगाझार राधिका नगर के लोग इन दिनों गंदगी में जीने को विवश हैं. वहां के लोग काफी आक्रोशित हैं. कचरा का उठाव नहीं हो रहा है. गंदगी के कारण लोग बीमार पड़ने लगे हैं.
थक हारकर बस्ती के लोगों ने पहले टाटा मोटर कंपनी के अधिकारियों से गुहार लगाई. और वहां भी बात नहीं बनी तो आज उपायुक्त कार्यालय पहुंचे. गंदगी को अविलंब हटवाने की मांग की हैं. बता दें कि इससे पहले टाटा मोटर कंपनी सीएसआर के तहत पूरी बस्ती की देखरेख करती थी. गंदगी साफ करने के साथ अन्य सुविधाएं भी देती थी. लेकिन अब कंपनी ने भी हाथ खींच लिया है. जिसके कारण गंदगी का अंबार लग गया हैं.
रिपोर्ट- रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+