रांची(RANCHI): राज्य के गठन के बाद से झारखंड घोटालों के लिए सबसे ज्यादा प्रसिद्ध रहा है. चाहे वो कोयला घोटाला हो, या पत्थर खनन घोटाला, झारखंड को नेता और अधिकारी मिल-बांट कर लूटते आए हैं. जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने ऐसे ही एक और घोटाले का आरोप राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पर लगाया है.
सरयू राय ने 150 से 200 करोड़ के दवा घोटाले का दावा किया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि भारत सरकार की दवा निर्माता कंपनियों और झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की सांठगांठ से ये घोटाला किया गया है. उन्होंने बताया कि टेंडर में आए न्यूनतम दर से तीन-चार गुना अधिक दर पर जेनेरिक दवाओं की आपूर्ति झारखंड में की गई है. इसके जरिए 150 से 200 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है.
सीबीआई के डीआईजी को सौंपा पत्र
उन्होंने इस मामले को लेकर रांची में सीबीआई के डीआईजी से बीते दिन मुलाकात की और और इस मामले में जांच का अनुरोध करते हुए पत्र सौंपा है.
इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट कर सीएम हेमंत सोरेन से भी सवाल पूछा है कि स्वास्थ्य विभाग में एम्बुलेंस ख़रीद का माजरा क्या है और इसके पहले के स्वास्थ्य विभाग के निदेशक को हटाने के पीछे क्या मंशा थी.
सरयू राय ने किया ट्वीट
सरयू राय ने ट्वीट किया कि “हेमंत सोरेन जी,स्वास्थ्य विभाग में एम्बुलेंस ख़रीद का माजरा क्या है? कितनी ख़रीदी जानी थीं,कितनी ख़रीदी गईं? ख़रीद किस प्रकार होनी थी,कैसे हुईं? किससे होनी थी,किससे हुई? पूर्ववर्ती निदेशक प्रमुख,स्वास्थ्य को हटाने, वर्तमान निदेशक प्रमुख पर गाज गिराने का इससे क्या रिश्ता है?”
इसके पहले उन्होंने ट्वीट किया था कि “सीबीआई के डीआईजी,राँची से मिला. उनके माध्यम से भारत सरकार की दवा निर्माता कंपनियों और स्वास्थ्य मंत्री,झारखंड की साँठगाँठ से टेंडर में आए न्यूनतम दर से तीन-चार गुना अधिक दर पर जेनेरिक दवाओं की झारखंड में आपूर्ति करने के मामले की जाँच कराने के लिए सीबीआई निदेशक को आरोप पत्र सौंपा.”
कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए राज्य के खजाने का हो रहा इस्तेमाल
सरयू राय का आरोप है कि दवा कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए राज्य के खजाने को लूटा जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि न्यूनतम दर पर दवाओं की खरीद करनी थी, लेकिन इन दवाओं को काफी उच्चतम दर पर खरीदा गया. इसमें भारत सरकार के दवा कंपनियां मुख्य रूप से शामिल हैं और इसके मुख्य सूत्रधार राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हैं.
बता दें कि दवा घोटाले का दावा करने वाले सरयू राय ने कुछ दिन पहले ही धनबाद में कोयला घोटाले का भी आरोप लगाया है, उन्होंने इस बारे में ईडी को ट्वीट कर जांच करने का आग्रह किया है.
4+